Ad2
Banner1

प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित

इरशाद मंसूरी की रिर्पोट ✍

माननीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने जोबट से हरी झंडी दिखाकर रेल को प्रस्थान कराया*

अलीराजपुर – पश्चिम रेलवे द्वारा अलीराजपुर – जोबट के नवनिर्मित रेलखंड पर यात्री ट्रेनों की शुरुआत की गई है। वडोदरा के प्रतापनगर स्टेशन से अलीराजपुर के बीच चलने वाली ट्रेन न 09119 (मूल ट्रेन न 59123) व ट्रेन न 09120 (मूल ट्रेन न 59124) को जोबट तक विस्तारित किया गया है। 

झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने जोबट स्टेशन से इस विस्तारित ट्रेन को (प्रस्थान संकेत) हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। इस प्रकार अब वडोदरा से जोबट तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा केन्द्र सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री जी का सपना है देश का चहुमुखी विकास हो। विकसित भारत के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। जोबट से रेल सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगे। क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं, सब्जी, फल, दूध उत्पादन, कृषि उत्पादों के विक्रय करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस रेल लाइन के इंदौर तक विस्तार कार्य को शीघ्र पूरा होने की बात कही। उन्होंने कहा जोबट से  रेल सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। रोजगार के साधन विकसित होंगे। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय रेल मंत्री जी का आभार भी माना। इस अवसर पर सांसद डामोर ने जोबट रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। कार्यक्रम में रेलवे के सीपीएम गतिशक्ति श्री मुकेश कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया तथा जोबट से प्रतापनगर संचालित होने वाली ट्रेन की समय सारणी की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, विशाल रावत, जयपाल खरत, इंदरसिंह चौहान सहित अन्य गणमान्यजन एवं बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद श्री डामोर एवं अन्य गणमान्यजन ने जोबट से प्रतापनगर तक चलने वाली ट्रेन का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को प्रस्थान कराया। 

प्रतिदिन चलने वाली इस विस्तारित ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है

ट्रेन नं. 09119 (मूल ट्रेन न 59123) प्रतापनगर – जोबट अनरिजर्व स्पेशल दिनांक 05 दिसंबर से प्रतापनगर से जोबट के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन 09.05 बजे प्रतापनगर से चलकर 13.20 बजे जोबट पहुंचेगी।

ट्रेन न. 09120 (मूल ट्रेन न 59124) जोबट – प्रतापनगर अनरिजर्व स्पेशल दिनांक 05 दिसंबर से जोबट से प्रतापनगर के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रति दिन 14.00 बजे जोबट से चलकर 18.05 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। 

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में डभोई जंक्शन, वधवाना, अमलपुर, संखेड़ा ,बहादुरपुर, छूँछापुरा, जोजवा, बोडेली, जाबूगाम, सुस्कल, पावी, तेजगढ़, पुनियावत, छोटा उदेपुर, पाडलिया रोड, मोटी सादली, अंबारी रिछावी, अलीराजपुर, खंडाला स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन के सभी कोच अनरिजर्व रहेंगे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |