प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना अंतर्गत रबी २०२३ के लिये लक्ष्मणी गाँव में फसल बीमा पाठशाला और फसल बीमा सप्ताह का आयोजन एचडीएफ़सी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया गया
सिलदार चौहान की रिपोर्ट
अलीराजपुर/लक्ष्मणी- प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना अंतर्गत रबी २०२३ के लिये लक्ष्मणी गाँव में फसल बीमा पाठशाला और फसल बीमा सप्ताह का आयोजन एचडीएफ़सी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया गया जिसमे बीमा कंपनी के ज़िला प्रतिनिधि सुनील सिहारे जीतेन्द्र चौहान महेश संजय सचिन, RAEO गंगा प्रसाद माहोर के साथ साथ गाँव के किसान भइयो और गाँव के अन्य लोग उपथिस्त थे| इस कार्यक्रम में सभी को फसल बीमा के लाभ और फसल बीमा करवाने का तरीक़ा के बारे मैं जानकारी दी गई।