दर्दनाक सडक दुर्घटना मे वर्मा बस की टक्कर से ऑटो रिक्शा के उड़े परख्चे, तीन गम्भीर घायल
बड़ौदा किया रेफर कहा की घटना देखे बस अलीराजपुर छोटा उदेपुर
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-मध्यप्रदेश व गुजरात की सीमा फेरकुआँ में अलीराजपुर छोटाउदेपुर चलने वाली बस एम पी 11 पी 0628 ने तीन पहिया ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ऑटो रिक्शा के परख्चे उड़ गए । रिक्शा में बैठे पति पत्नि व भतीजे गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद गुजरात पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 के जरिये गुजरात के छोटाउदेपुर से बडौदा पहुँचाया गंंभीर सेकड़िया पिता पुनिया उनकी पत्नी व भतीजा(नाम स्प्ष्ट नही) निवासी उड़नचाप फलिया ग्राम आगलगोटा है। सेकड़िया पिता पुनिया ग्राम आगलगोटा अलीराजपुर के चौकीदार है। ख़बर लिखे जाने तक तीनो की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।