जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।
जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे के उपलक्ष्य मे एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा से एड्स जेसी बिमारी से बचा जा सके एड्स से बचाव के दिशा निर्देश एवं समाझाईस दी जा रही है जिसमे अलीराजपुर के बाहरपुरा मंदिर के आस पास सहित उमराली नाका तीखी इमली सेमल पार्टी हॉटस्पॉट पर एचआईवी एड्स के कारण व बचाव बताये गए व रेड रिबन लगाकर HIV/AIDS के प्रति HRG व लोगों को जागरूक किया गया वही सभी लोगो के हस्ताक्षर करवाये गए IEC मटेरियल वितरित किया गया HIV /AIDS की अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रिय हेल्प लाइन के निशुल्क नंबर 1097 पर संपर्क करने की समझाइश दिनांक गई ।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता मे इनका रहा योगदान जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी आई अलीराजपुर हितेषा बघेल, मनीषा गाडरिया, शीला कनेश, संगीता सोलंकी, सोनू पिपलाज, शीतल बारेला, नेहा डावर, राहुल भिंडे, दुर्गेश सोलंकी , मनीष भिंडे, इनके द्वारा कार्यकम किया जा रहा है और 15 दिनो तक यह कार्यक्रम चलेगा।