Ad 1

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में भाषायी दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजलि वर्मा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में “मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर” अभियान बहुभाषी संस्कृति कार्यक्रम खेल गतिविधियां एवं फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी श्री मोहन कुमार डोडवे द्वारा खेल गतिविधियों का संचालन किया जिसमे शॉट पुट एवं जोवेलिन थ्रो और दौड़ गतिविधियां संचालित की गई जिसमे शॉट पुट में प्रथम महेश ओहरिया(बीए प्रथम वर्ष) द्वितीय निलेश कनेश( बीए प्रथम वर्ष ) रहे जेवलिन थ्रो में प्रथम रविन्द्र ओहरियां (बीएससी प्रथम वर्ष) एवं द्वितीय राजेश सोलंकी ( बीए प्रथम वर्ष ) रहे । साथ ही पुरुष दौड़ 400 मीटर में प्रथम बन्दर सिंह ( बीए प्रथम वर्ष ) और द्वितीय रविन्द्र (बीए प्रथम वर्ष रहे । इसके पश्चात महिला दौड़ 200मीटर में प्रथम सीमा निंगवाल (बीए प्रथम वर्ष) एवं द्वितीय रमिला मसानिया (बीए प्रथम वर्ष) रहे ।

महाविद्यालय में फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन भी किया गया जिसमे प्रेरणादायक फिल्म अटकन चटकन को विद्यार्थियों को दिखाया गया फिल्म के अंत में डॉ. पारसनाथ बेले ने फिल्म का उद्देश्य बताए हुए विद्यार्थियों को ज्ञान वर्धक बातो से परिचित किया तत्पश्चात कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए “मेरी मातृभाषा में मेरे हस्ताक्षर ” कार्यक्रम किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने हस्ताक्षर किए । कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी डॉ. विशाल देवड़ा द्वारा संचालन किया गया । आभार डॉ. पारसनाथ बेले ने किया । कार्यक्रम में छात्र छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । विशेष सहयोग डॉ. कनु बडोले , प्रो.पूजा वर्मा का रहा ।

कल मनाया जायेगा गाय गोहरी पर्व, एक बड़ी संख्या मे लगेगा मन्नत धारियों का मेला।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |     सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.     |     अजाक्स एवं आकास संगठन कि आपत्ति के बाद सहायक आयुक्त ने आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए उच्च पद प्रभार के आदेश किये जारी     |     जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला     |     जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।     |