माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन
माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में भाषायी दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजलि वर्मा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में “मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर” अभियान बहुभाषी संस्कृति कार्यक्रम खेल गतिविधियां एवं फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी श्री मोहन कुमार डोडवे द्वारा खेल गतिविधियों का संचालन किया जिसमे शॉट पुट एवं जोवेलिन थ्रो और दौड़ गतिविधियां संचालित की गई जिसमे शॉट पुट में प्रथम महेश ओहरिया(बीए प्रथम वर्ष) द्वितीय निलेश कनेश( बीए प्रथम वर्ष ) रहे जेवलिन थ्रो में प्रथम रविन्द्र ओहरियां (बीएससी प्रथम वर्ष) एवं द्वितीय राजेश सोलंकी ( बीए प्रथम वर्ष ) रहे । साथ ही पुरुष दौड़ 400 मीटर में प्रथम बन्दर सिंह ( बीए प्रथम वर्ष ) और द्वितीय रविन्द्र (बीए प्रथम वर्ष रहे । इसके पश्चात महिला दौड़ 200मीटर में प्रथम सीमा निंगवाल (बीए प्रथम वर्ष) एवं द्वितीय रमिला मसानिया (बीए प्रथम वर्ष) रहे ।
महाविद्यालय में फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन भी किया गया जिसमे प्रेरणादायक फिल्म अटकन चटकन को विद्यार्थियों को दिखाया गया फिल्म के अंत में डॉ. पारसनाथ बेले ने फिल्म का उद्देश्य बताए हुए विद्यार्थियों को ज्ञान वर्धक बातो से परिचित किया तत्पश्चात कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए “मेरी मातृभाषा में मेरे हस्ताक्षर ” कार्यक्रम किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने हस्ताक्षर किए । कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी डॉ. विशाल देवड़ा द्वारा संचालन किया गया । आभार डॉ. पारसनाथ बेले ने किया । कार्यक्रम में छात्र छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । विशेष सहयोग डॉ. कनु बडोले , प्रो.पूजा वर्मा का रहा ।