स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ मे दादा दादी दिवस मनाया गया।
स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ मे दादा दादी दिवस मनाया गया।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
स्थानीय सीबीएसई स्कूल स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ अलीराजपुर मे दादा दिवस बड़ी उत्साहपूर्वक मनाया गया जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा 2री तक के सभी विद्यार्थियों के दादा दादी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम मे एक खास बात यह रखी गयी कि दादा दादी को घर से कुछ साबूत अनाज या उससे बना हुआ कुछ व्यंजन बनाकर लाना था ओर उसमे होने वाले पोषक तत्व व उसकी महत्वता को बताना था। सभी वृद्धजनों ने अपने पोते पोतियों के साथ कार्यक्रम मे हिस्सा लिया ओर अपने जीवन के अनुभवों को सबके साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के बच्चों द्वारा ही किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था सचिव श्री राजेश जी राठौर प्राचार्य श्री समीर जी कुलकर्णी एवं विशेष रूप से आमंत्रित बच्चो के दादा दादी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अलीराजपुर मे किसी भी संस्था द्वारा आयोजित इस प्रकार का अनोखा व अनूठा कार्यक्रम पहली बार स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ मे आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी शिक्षकों को विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का आभार संस्था उप प्राचार्या श्रीमती प्रार्थना शर्मा ने माना।