Ad2
Banner1

जनता की समस्याओं ओर जनहित की लड़ाई गांव की चौपाल से लेकर भोपाल की सदन तक लड़ेंगे–पटेल

जिला कांग्रेस की बूथवार समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक शनिवार को बोरखड़ पटेल फार्म हाऊस पर आयोजित की गईं । उक्त बैठक में दोनों विधानसभा क्षेत्र के परिणाम की बूथवार समीक्षा की गईं ।बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अलीराजपुर जिले की जनता की समस्याओं एवं जनहित की लड़ाई गांव की चौपाल से लेकर भोपाल की सदन तक लड़ने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर रतलाम संसदीय क्षेत्र की प्रभारी एवं पूर्व सांसद प्रभा बेन, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, नवनिर्वाचित जोबट विधायक एवं नपा अध्यक्ष सेना पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण, पदाधिकारी, पंच-सरपंच एवं मंडलम-सेक्टर प्रभारी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

बुथवार अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश की

बैठक में दोनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओ ने बुथवार अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश की। वही चुनाव परिणाम को लेकर अपनी-अपनी बात भी रखी । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि भाजपा ने धनबल ओर अधिकारियों-कर्मचारियों की साठगाठ से चुनाव लड़ा, कांग्रेस पार्टी अलीराजपुर जिले की जनता की समस्याओ ओर जनहित के मुद्दे को लेकर हम गांव की चौपाल से लेकर भोपाल के विधानसभा सदन मे लड़ाई लड़ेंगे । जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डरने की कोई जरूरत नहीं, पटेल परिवार उनके साथ आज भी खड़ा है ओर कल भी खड़ा रहेगा । जोबट विधायक सेना पटेल ने अपनी जीत पर जनता का आभार मानते हुवे कहा की हार-जीत तो चलती रहती है, कार्यकर्त्ताओ को निराश होने की कोई जरूरत नहीं, हम सब उनके साथ है, जिले की समस्याओं की आवाज उठाने के लिए हम तत्पर रहेंगे, पटेल परिवार ने हमेशा जनसेवा की है ओर करते रहेंगे । पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ओर मतदाताओ का आभार मानते हुवे कहा की जनता का जनादेश स्वीकार है, जो कमियाँ रही है उसको दूर करने के प्रयास किए जाएंगे, विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है ओर मे उसका सदस्य हूँ, परिवार के सुख ओर दुःख की घड़ी मे हमेशा आपके साथ रहूंगा, क्षेत्र की जनता की समस्याओं ओर उनके हितो की लड़ाई जारी रहेंगी, एक ईमानदार जनसेवक के रूप मे आपके बिच हमेशा खड़ा रहूंगा । रतलाम संसदीय क्षेत्र की प्रभारी प्रभा बेन ने कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओ से अपील की है की वह आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुट जाए ओर रतलाम संसदीय क्षेत्र से इस बार जीत हासिल करना है । बैठक को अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी सम्बोधित कर हार-जीत को लेकर अपनी अपनी बाते रखी । इस दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा नवनिर्वाचित जोबट विधायक सेना पटेल का हार फूल मालाओ से सम्मान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, जिला उपाध्यक्ष लईक भाई, आदिवासी विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण कमलेश पचाया, मदन डावर, हरदास भाई, ऊषान गरासिया, कालू मेडा, कमरू अजनार बिहारीलाल डावर, हरीश भाबर, सरदार अजनार, भुवानसिंह बामनिया, महेंद्र रावत, अमान पठान, रमिलाबेन अजनार, साबिर बाबा, बारीक़ कुरैशी, तरुण मंडलोई, अंगरसिंह चौहान, रमेश रावत, सुरेश सारडा, दिलीप पटेल, चितल पँवार, संजय रावत, पुष्पराज पटेल, गवरसिंह, मयंक सोनी, अख़लाक़ नवाबी, सोनू वर्मा, सुरसिंह सोलंकी, फिरोज खान, विशाल अरोड़ा, राजू चौहान, आदिल शेख, राजू बामनिया सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता, पंच-सरपंच ओर कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |