Ad2
Banner1

प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित

इरशाद मंसूरी की रिर्पोट ✍

माननीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने जोबट से हरी झंडी दिखाकर रेल को प्रस्थान कराया*

अलीराजपुर – पश्चिम रेलवे द्वारा अलीराजपुर – जोबट के नवनिर्मित रेलखंड पर यात्री ट्रेनों की शुरुआत की गई है। वडोदरा के प्रतापनगर स्टेशन से अलीराजपुर के बीच चलने वाली ट्रेन न 09119 (मूल ट्रेन न 59123) व ट्रेन न 09120 (मूल ट्रेन न 59124) को जोबट तक विस्तारित किया गया है। 

झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने जोबट स्टेशन से इस विस्तारित ट्रेन को (प्रस्थान संकेत) हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। इस प्रकार अब वडोदरा से जोबट तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा केन्द्र सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री जी का सपना है देश का चहुमुखी विकास हो। विकसित भारत के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। जोबट से रेल सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगे। क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं, सब्जी, फल, दूध उत्पादन, कृषि उत्पादों के विक्रय करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस रेल लाइन के इंदौर तक विस्तार कार्य को शीघ्र पूरा होने की बात कही। उन्होंने कहा जोबट से  रेल सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। रोजगार के साधन विकसित होंगे। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय रेल मंत्री जी का आभार भी माना। इस अवसर पर सांसद डामोर ने जोबट रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। कार्यक्रम में रेलवे के सीपीएम गतिशक्ति श्री मुकेश कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया तथा जोबट से प्रतापनगर संचालित होने वाली ट्रेन की समय सारणी की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, विशाल रावत, जयपाल खरत, इंदरसिंह चौहान सहित अन्य गणमान्यजन एवं बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद श्री डामोर एवं अन्य गणमान्यजन ने जोबट से प्रतापनगर तक चलने वाली ट्रेन का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को प्रस्थान कराया। 

प्रतिदिन चलने वाली इस विस्तारित ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है

ट्रेन नं. 09119 (मूल ट्रेन न 59123) प्रतापनगर – जोबट अनरिजर्व स्पेशल दिनांक 05 दिसंबर से प्रतापनगर से जोबट के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन 09.05 बजे प्रतापनगर से चलकर 13.20 बजे जोबट पहुंचेगी।

ट्रेन न. 09120 (मूल ट्रेन न 59124) जोबट – प्रतापनगर अनरिजर्व स्पेशल दिनांक 05 दिसंबर से जोबट से प्रतापनगर के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रति दिन 14.00 बजे जोबट से चलकर 18.05 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। 

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में डभोई जंक्शन, वधवाना, अमलपुर, संखेड़ा ,बहादुरपुर, छूँछापुरा, जोजवा, बोडेली, जाबूगाम, सुस्कल, पावी, तेजगढ़, पुनियावत, छोटा उदेपुर, पाडलिया रोड, मोटी सादली, अंबारी रिछावी, अलीराजपुर, खंडाला स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन के सभी कोच अनरिजर्व रहेंगे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |