आम्बूआ:- जोबट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की और से श्रीमती सेना महेश पटेल को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाया गया था ।चुनाव के दौरान श्रीमती पटेल के विजय होने पर नलखेड़ा के प्रसिद्ध मंदिर बगलामुखी मैं पूजा एवं हवन करवाने की मन्नत ली गई थी जिसे शनिवार को पूरा किया गया। जानकारी में बृजेश खंडेलवाल ने बताया कि चुनाव मैं कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए बगलामुखी माता के मंदिर पर हवन एवं पूजा की मन्नत ली गई थी। जोबट विधानसभा से प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती सेना महेश पटेल के विजय होने के बाद शनिवार को नलखेड़ा पहुंच कर मन्नत पूरी करने के लिए पूजा एवं हवन करवा कर मन्नत पूरी की गई।