विधायक सैना महेशपटेलने नगर परिषद, व जनपद पंचायत भाभरा मे ली समीक्षा बैठक।
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
जोबट / भाभरा विधायक सेना महेश पटेल ने भाभरा जनपद पंचायत में सरपंच सचिव एवं सहायक रोजगार की बैठक ली जिसमे सभी पंच, सरपंच, सचिव द्वारा पुष्प भेट कर स्वागत किया गया उसके पश्चात जोबट विधायिका श्रीमती सेना महेश पटेल ने भाभरा जनपद पंचायत में चल रहे कार्यों की समीक्षा की जिसमे आगामी प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी एवम उन्हें प्रत्येक पंचायत में सभी कार्यों को करने को कहा जिसमे कुछ जगह बंद पड़े कार्यों को शीघ्र करने हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिए एवम वित्तीय वर्ष 2022- 23 में आवंटित राशि की जानकारी ले कर उनके आगामी कार्यों में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया तथा प्रत्येक सरपंच को पंचायत में टैंकर , ट्रांसफार्मर संबंधित कार्यों के लिए जनता तक पहुंचने हेतु बताया कि आगामी कुछ महीनो बाद भीषण गर्मी आने वाली हे जिससे वह की सुविधा हेतु उपलब्ध करवाए जिसमे जनपद सीईओ और जनपद अध्यक्ष ने आश्वस्त किया जल्द से जल्द पूर्ण करेगे विधायिका द्वारा सभी को मिल जुल कर जनपद में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठौर जी, कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष हरीश भाभर जी, सहित कही कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगर परिषद मे भाबरा मे ली समीक्षा बैठक
जोबट विधायिका श्रीमती सेना महेश पटेल ने नगर परिषद भाभरा समीक्षा बैठक ली जिसमे नगर परिषद में प्रथम आगमन पर उनका नगर परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे परिषद के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , पार्षद , अधिकारियों द्वारा पुष्प भेट कर उनका स्वागत किया गया उसके पश्चात विधायिका महोदय ने नगर में हो रहे कार्यों की जानकारी ली एवम शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला डावर जी, उपाध्यक्ष नारायण भाई अरोड़ा जी ,जिला अध्यक्ष ओम राठौर जी कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष भाभरा हरीश भाई भाभर जी, कांग्रेस जिला महासचिव आदिल भाई ,युवा नेता विशाल अरोड़ा जी , ब्लाक संगठन मंत्री मयंक सोनी उपस्थि रहे।