युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर नगर में बढती हुए चोरी के मामले विगत कई दिनों से बढ़ते जा रहे है। पिछले दिनों कई मौको पर नगर के विभिन्न इलाकों में ऐसी घटनाए देखने को मिली है, और एक के बाद एक चोरी को अंजाम दे रहे है। जिसमे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि चोरो के होंसले कितने बुलंद है। गत रविवार रात्रि को पुलिस थाने से मात्र कुछ दूरी पर पुलिस कंट्रोल रूम से होकर टेंलेट पब्लिक स्कुल वाली गली जो दाहोद नाके पर निकलती है उस गली में बोलेरो वाहन चोरी एवं एक किराना दुकान से कई सामग्री तथा नगदी चोरी हुई है। उक्त चोरी से नगरवासी भयमीत नजर आ रहे है। नगर के हित में नगर में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने कि कृपा करें ।
साथ ही नगर में रात्री में साथ ही पुलिस गस्ती की संख्या में वृद्धि करने का अनुरोध है। जिसमे पूर्व विधायक मुकेश पटेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम सेठ राठौड़ संगठन मंत्री खुर्शीद दीवान, धनसिंह चौहान जाहिर मुगल कमलेश पचाया सोनू वर्मा मनीष चौहान निलेश सरपंच नितिन भिड़े ज्ञानु तड़वाल जुवान डुडवे विशाल चौहान मुकेश अखड़िया प्रवीण चौहान दुर्गेश गवली और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे