गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बुधवार रात्रि को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए लाॅज होटलो की चेकिंग की।
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बुधवार रात्रि को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए लाॅज होटलो की चेकिंग की।
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
आलीराजपुर थाना कोतवाली द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी शिवराम तरोले के नेतृत्व में कोतवाली स्टाफ द्वारा संदिग्ध स्थानों, वाहनों, लाॅज,ढाबा व होटल की चेकिंग की गई। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को विश्वास और आश्वासन दिलाया कि पुलिस हमेशा लोगों की जान और माल की सुरक्षा के लिए तैनात है। बिना किसी डर भय के जहां गणतंत्र दिवस की खुशी को मनाने की अपील की। वही लोगों से अपील भी की के किसी व्यक्ति पर संदेह होने या संदिग्ध वस्तु मिलने पर पुलिस को सूचना दें। अलीराजपुर कोतवाली से शुरू हुआ फ्लैग मार्च नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ।