अलीराजपुर प्रीमियर लीग(APL)का भव्य समापन jays बना अलीराजपुर क्रिकेट मे सरताज।
अलीराजपुर प्रीमियर लीग(APL)का भव्य समापन jays बना अलीराजपुर क्रिकेट मे सरताज।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर 24 जनवरी से शुरू हुआ जिला स्तरीय अलीराजपुर प्रीमियर लीग (APL)2024 के भव्य स्वागत के साथ आज समापन हुआ, समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रुपमे डॉ. निशांत खरे जी अध्यक्ष युवा आयोग मध्यप्रदेश शाशन भोपाल, अलीराजपुर विधायक और मध्यप्रदेश शासन के वनमंत्री माननीय नागरसिंह जी चौहान,जिलाध्यक्ष भाजपा मकू परवाल जी,भाजपा मंत्री मुकामसिंह जी डावर की उपस्थिति मे समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर श्री बेडेकर,पुलिस अधीक्षक श्री व्यास विशेष अतिथि के रुपमे शामिल होकर युवाओं को प्रेरित करते नजर आये।
मुख्य अतिथि माननीय खरे जी द्वारा बताया गया की अलीराजपुर के युवाओं मे अपार प्रतिभा है उसे हम सहयोग जरूर निखारने का काम करेंगे और जिन लड़को ने ISPL ट्रायल दिया है उन्हें भी जल्दी हीं सम्पूर्ण किट बेग उपलब्ध करवाने की बात कही।
वही विजेता टीम jays को 51000/- नगद राशी एवं ट्रॉफी भेंटकर उत्साह वर्धन किया।
वही माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह जी चौहान द्वारा मैदान हेतु विशेष प्रयास करने की बात कही।
कलेक्टर महोदय द्वारा फ़तेह ग्राउंड को अब क्लब बनाने की दिशा मे काम करने रणनीति पर चर्चा की और युवाओं को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर समस्त अतिथियों का सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया जिसमे डॉ. निशांत खरे जी को ट्राइबल तीर कमान गुड़िया वाली फ्रेम भेंट की गयी अंत मे आम मैदानी समस्याओं को रखते हुऐ आयोजन समिति के संयोजक नितेश अलावा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुऐ आभार माना।
संचालन साबिर बाबा नगरपालिका उपाध्यक्ष अलीराजपुर ने किया कमेंट्री अज्जू चौहान द्वारा की गयी।
ज्ञात रहे अलीराजपुर प्रीमियर लीग जिला स्तरीय 32 मुख्य टीम के मध्य हुआ था जिसमे जिलेभर से टीमों ने भाग लिया और अपना सर्वोच्च प्रयास किया जिसमे कट्ठीवाड़ा, भाभरा,आमखुट ने अपना हुनर दिखाया उपस्थिति दर्ज करवाई।
प्रथम jays अलीराजपुर ने कबीर अलीराजपुर को हराकर ख़िताब अलीराजपुर का अपने नाम किया
द्वितीय पुरुस्कार 25000/-और ट्रॉफी मुकामसिंह जी डावर की और से कबीर 11 को भेंट की गयी। तो
तृतीय पुरुस्कार के रुपमे 11000/- नगद राशी और ट्रॉफी आयोजन समिति,नितेश अलावा गोपाल प्रजापति के सहयोग से भेंट अतिथि द्वारा की गयी।
मेन ऑफ़ द सीरीज बबलू पटेल सरपंच कोटबू द्वारा सीरीज मे 12 विकेट और दो फिफ्टी,मारकर कुल 150 से अधिक रन बनाने पर एवं ताबड़तोड़ आक्रमक बल्लेबाज संदीप को संयुक्त रूपसे दिया गया,वही 4 फिफ्टी मारकर बेस्ट बल्लेबाज संदीप डावर रहे। उभरते बॉलर का ख़िताब 2024 जुबेर के नाम रहा वही मेन ऑफ़ द मैच फाइनल राहुल चौगड़ रहे इस अवसर पर फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब के गोविन्द जोशी जी और संघर्ष राक्शा के युवाओं का पूरा सहयोग रहा।