Ad2
Banner1

मैदानी अमला योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए नागर सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री

मैदानी अमला योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए नागर सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री नागर सिंह चौहान ने आज अलीराजपुर जनपद पंचायत में जनपद स्तरीय बैठक ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा मैदानी अमला प्रभावी तरीके से योजनाओं को मैदानी स्तर पर क्रियान्वित कराए। पात्रता धारियों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों को आवास की राशि स्वीकृत हुई है और उन्होंने आवास प्रारंभ नहीं किये है ऐसे हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने नरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कपील धारा कूप को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराए जाने हेतु हितग्राहियों से सतत संपर्क और उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने कार्यों की जनपद स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक निधि के तहत विद्युत और अन्य कार्यो को शीघ्र पूर्ण पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। अनुसूचित जाति बस्ती विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जहां भूमि संबंधित समस्या है ऐसे स्वीकृत भवन अन्य आसपास की पंचायत में निर्माण की स्वीकृति की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आंगनवाडी भवन एवं अन्य निर्माण संबंधित कार्य जिसमें राशि आहरण के बावजूद निर्माण नहीं वाले ग्राम पंचायत आम्बुआ सरपंच सचिव, ग्राम पंचायत चिचलाना के पूर्व सरपंच एवं सचिव को राषि वसूली का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर योजनाओं के पात्रताधारियों के आवेदन लिए जाए। मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों का पंजीयन नवीनीकरण एवं पात्रता धारियों के आवेदन की प्रक्रिया हेतु फरवरी माह में अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सरपंच, सचिव एवं जीआरएस का आह्वान किया कि ग्राम स्तर पर स्कूल नियमित और समय पर संचालित हो। शिक्षक नियमित उपस्थित होकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें इसके लिए नियमित माॅनिटरिंग की जाए। जहां भी समस्या हो तत्काल जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराए जाए। जनपद स्तरीय अधिकारीगण नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता धारियों के आवेदन संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित जनपद पंचायत जनप्रतिनिधिगण, सरपंचगण, गाम पंचायत सचिव, जीआरएस आदि उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

हज यात्रियों के प्रशिक्षण,टीका-करण व स्वाथ्य परीक्षण हैतु एम.एस.मंसुरी (पाकीज़ा) द्वारा सम्पूर्ण सुविधा-युक्त शिविर का आयोजन किया गया     |     इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू     |         |     पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी     |     हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर     |     अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है।     |     सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक मधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेताओं के बीच हो सकते है शामिल।     |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |