जिला प्रेस क्लब ने किया फौजी का सम्मान, फौजी का सम्मान कर हम गौरवान्वित हुए- गोपाल मेलाना
जिला प्रेस क्लब ने किया फौजी का सम्मान, फौजी का सम्मान कर हम गौरवान्वित हुए- गोपाल मेलाना
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर हम एक फौजी का सम्मान कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि एक फौजी का सम्मान करना ही बड़े सौभाग्य का विषय है और यह सौभाग्य हमें मिला है उक्त विचार स्थानीय विश्रामगृह में जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित फौजी सम्मान कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल मेलाना ने व्यक्त किया मेलाना ने कहा कि एक फौजी कठिन से कठिन परिस्थिति में भी सहजता के साथ अपने कर्तव्यपथ पर लगे रहए है । वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा ने मेरे देश की सेना का क्या कहना कविता के माध्यम से देश के सैनिकों को समर्पित किया।
इसके पूर्व जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जिले के रोड़धू निवासी फौजी ठाकुरसिंग ओहरिया का पुष्पमाला स सम्मान किया। फौजी ओहरिया वर्तमान में असम में पदस्त होकर 10 दिनों के अवकाश पर गृहग्राम आये थे ।
फौजी ओहरिया के भाई विक्रमसिंह ने बताया कि ठाकुरसिंग पिछले 10 वर्षों से सेना में कार्यरत है। अब वे शनिवार को वापस ड्यूटी पर जा रहे है ।
जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष यतेंद्रसिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लिए गर्व की बात हे कि हम आज हमारे जिले के फौजी भाई जो देश सेवा के लिए निकले और आज हमे पूरी प्रेस क्लब को आपका स्वागत करने का अवसर मिला हे आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमे समय दिया ये हम सब साथियो के लिये अविस्मरणीय पल है। और अंत मे प्रेस क्लब की ओर से आभार व्यक्त किया इस इस अवसर पर राकेश तवर पत्रकार, राकेश चौहान पत्रकार, गफ्फार खान पत्रकार, निलेश गुप्ता पत्रकार, यतेंद्रसिंह सोंलकी सहित अन्य साथियों ने उनका स्वागत किया।