Ad 1

पैसा नियम में मिले अधिकार से ग्राम सभा के माध्यम से गांव को सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से किस प्रकार से सशक्त किया जाए।

पैसा नियम में मिले अधिकार से ग्राम सभा के माध्यम से गांव को सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से किस प्रकार से सशक्त किया जाए।

सिलदार चौहान की रिपोर्ट 

ग्राम पंचायत चिचलगुड़ा में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए, जिन्हे ब्लॉक समन्वयक कैलाश जमरा ने पेसा नियम में मिले अधिकारों (जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर) व अन्य प्रावधानो को विस्तारपूर्वक समझाया। पेसा नियम में मिले अधिकार से ग्राम सभा के माध्यम से गांव को सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से किस प्रकार से सशक्त किया जाए। सम्पूर्ण पेसा नियम समझने के बाद उपस्थित सभी ग्रामीणजनों ने अपने-अपने फलियें की नवीन(पृथक) ग्राम सभा बनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें ग्राम चिचलगुड़ा के मेम्बर व जमरा फलिया, पटेल फलिया एवं पुजारा फलिया में अलग अलग तीन नवीन ग्राम सभा का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया, तथा मेम्बर व जमरा फलिया के ग्राम सभा अध्यक्ष का भी सर्व सहमति से चयन किया गया। ग्राम सभा में सर्व प्रथम गांव के पटेल के द्वारा भीमसिंह पिता नुरू जमरा का नाम ग्राम सभा अध्यक्ष के लिए अनुमोदन किया गया, जिसे एक ही बार में सर्व सहमति से एक स्वर में चुन लिया गया।

तत्पश्चात गांव की सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक व्यवस्था को देखते हुए गांव में किसी भी सामाजिक आयोजन में एक ही डीजे लाने हेतु सभी ने एकमत होकर उक्त महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मोहर लगा दी और पारित किया गया। ग्राम सभा के दौरान पटेल ने कहा कि पेसा कानून से हमारे गांव मे ग्राम सभा के माध्यम से सभी ग्रामवासी के हित में अनेक सामाजिक,सांस्कृतिक,आर्थिक व अन्य विकास कार्य से संबंधित ग्राम सभा में प्रस्ताव लाने की बात कही। नवनिर्वाचित ग्राम सभा अध्यक्ष भीमसिंह भाई ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य हैं कि आप सभी ने मिलकर मुझे ग्राम सभा अध्यक्ष बनाया उन्होंने सभी फलियेवासी को विश्वास दिलाया कि पेसा कानून के माध्यम से हम हमारे गांव, फलिये के हित के लिए हम सब साथ मिलकर काम करेंगे। उक्त बैठक की सम्पूर्ण जानकरी पेसा मोबिलाइजर सोनु चौहान ने दी।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |