खंडवा बड़ौदा मार्ग पर फाटा के समीप भूरघाटी में हुआ हादसा, फार्रच्युनर हुई चकनाचूर, चार घायल, नगर में शौक का माहौल
खंडवा बड़ौदा मार्ग पर फाटा के समीप भूरघाटी में हुआ हादसा, फार्रच्युनर हुई चकनाचूर, चार घायल, नगर में शौक का माहौल
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर सडक हादसे मे नगरपालिका कर्मचारी लिपिक सुनिल कापड़िया के पुत्र ऋतिक कापड़िया उम्र 24 वर्षिय की बीती रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मोत हो गई भीषण हादसे में चार अन्य साथी भी घायल हुए जिसमें एक को ज्यादा चोटे आई है। उक्त दुरघटना की खबर रात को ही परिजनों व मित्रजनों को लगी सभी दुर्घटना स्थल पर पहुचे तब तक 108 एंबूलेंस की मदद से सभी घायलों को आलीराजपुर जिला अस्पताल के लिए लाया गया। सभी जिला अस्पताल पहंचे जहां पर चिकित्सकों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रात में ऋतिक पिता सुनिल कापड़िया, अनराज पिता राजेंद्र गुड्डु, आनंद पिता जितेंद्र वाघेला, भावेश पिता पदम पंवार, व गोविंदा पिता पप्पू भाटी सभी निवासी आलीराजपुर सभी फार्रच्युनर कार कार क्रमांक MP 09 CQ 0600 में रात को सवार होकर कुक्षी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खंडवा बड़ौदा मार्ग पर ग्राम फाटा के आगे भूर घाटी में मोड़ पर फार्रच्युनर असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी। मौके पर फार्रच्युनर की स्थिती देखकर ऐसा लग रहा है कि दुर्घटना के पहले फार्रच्युनर ने कई बार पलटी भी खाई। क्यों कि फार्रच्युनर लगभग पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसके पहिए जमीन में धंस गए ।
जिसने भी दुर्घटना ग्रस्त फार्रच्युनर को देख दंग रह गया हादसे की भयावहता बयां कर रही है कि दुर्घटना के वक्त फार्रच्युनर की स्पीड बहुत होगी। युवा ऋतिक की मौत से परिजनों बेहद सदमे में है। ऋतिक पटेल पब्लिक स्कूल का छात्र रह चुका है। नगर के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों आदि ने इस हादसे पर दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है।