Ad2
Banner1

आदिवासी बाहुल्य जिले से हुआ ISPL मे चयन जिले मे हर्ष तो जिला कलेक्टर ने सम्मानित कर किया आर्थिक सहयोग।

आदिवासी बाहुल्य जिले से हुआ ISPL मे चयन जिले मे हर्ष तो जिला कलेक्टर ने सम्मानित कर किया आर्थिक सहयोग।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिले अलीराजपुर से इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग ISPL 2024 सीजन 1 मे KVN बेंगलोर स्ट्राइक टीम मे राहुल बघेल जो की बाहुबली के नाम से क्रिकेट मे लोकप्रिय है का चयन हुआ है। राहुल अलीराजपुर जिले के छोटे से गांव वास्कल(फाटा) के बेहद साधारण परिवार से है और काफी सालो से पढ़ाई के साथ साथ टेनिस क्रिकेट मे खेल रहे थे इस दौरान वो मध्यप्रदेश के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ महाराष्ट्र राजस्थान तक जाकर खेलकर आये और अलीराजपुर जिले का नाम रोशन किया।

राहुल जिले से हीं नहीं बल्कि पुरे देश मे एकमात्र आदिवासी खिलाडी रहे जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर के इस टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट मे हुआ जिससे अलीराजपुर जिलेवासियो मे हर्ष है वही राहुल की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री अभय अरविन्द बेड़ेकर द्वारा राहुल को अपने निज आवास पर बुलाकर बधाई देकर सम्मानित किया और आर्थिक सहयोग 10,000/- का चैक भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

ज्ञात रहे की कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर जी द्वारा गत दिनों से खेल प्रतिभाओ को बढ़ाने के उद्देश्य से राहुल चौगड़, संदीप डावर और रिद्धि मूर्ति को भी आर्थिक सहयोग 30-30000 हजार रूपये का सहयोग प्रदान कर प्रोत्साहीत किया था।और जिले मे खेल गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय फ़तेह क्लब ग्राउंड को सुधारने हेतु मुहीम चालू की है।

ज्ञात रहे की माननीय मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे द्वारा भी राहुल को इंदौर के एक क्लब मे अभ्यास हेतु पूरी किट उपलब्ध करवाकर प्रोत्साहित किया था।

इस अवसर पर आदिवासी समाज सामाजिक कार्यकर्त्ता नितेश अलावा,राम चौहान, निलेश डावर, रणजीत डावर,विक्की चौगड़,हनुमंत मीना,मुकेश रावत, विक्रम चौहान,केरम जमरा,भगत सिंह, राजेश अंन्ना जी, हिम्मत पटेल, अनिल अवासिया,विनय जी सहित मॉर्निंग क्रिकेट टीम के सदस्यों द्वारा आज सुबह राहुल को फ़तेह क्लब पर फूल मालाओ से सम्मानित किया, इस असीम प्यार के लिए राहुल ने जिला कलेक्टर सहित सभी समाज जनो का आभार व्यक्त किया है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |