विद्युत कर्मचारी की आत्महत्या को लेकर परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप, निष्पक्ष जाच के लिए लगाइ गुहार।
बंटी मंडलोई की रिपोर्ट
आजादनगर ग्राम मायावाट निवासी मृतक दितू पिता भून सिंह निवासी ग्राम मायावाट तहसील भाबरा थाना चंद्रशेखर आजाद नगर जिला अलीराजपुर के परिजनों का गंभीर आरोप की मृतक ने सुसाइड नही की उनका आरोप है की हत्या को सुसाइड का रुप दिया गया है जिसको लेकर निष्पक्ष जाच हेतु परिजनो द्वारा पुलिस थाना आजादनगर मे ग्यापन दिया गया। मृतक विद्युत कंपनी का कर्मचारी था तथा परिजनो को बताएं बगैर मृतक को फांसी के फंदे से उतार लिया गया और मृतक के शरीर पर सर पर चोट के निशान भी थे मृतक की पत्नी द्वारा प्रथम सूचना मृत्यु की ग्राम तिलावद वालों को दी बल्कि मृतक के भाई बंधु रिश्तेदारो ग्राम वासियों को इसकी प्रथम सूचना नहीं दी गई।
जिस प्रकार मृतक की पत्नी ममता द्वारा बताया गया है कि मृतक की पत्नी खिड़की से अंदर घुसी जब की खिडकी मे इतना गेप नही है की कोई व्यक्ति आसानी से अंदर जा सके बहुत ही काम गेप था जिस में से मनुष्य का निकलना संभव नहीं है वही मृतक और मृतक की पत्नी के मोबाइल की जांच की जाए जिससे कुछ सुराग मिलने की आशंका है
दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई कि जाए परिजनो ने पुलिस प्रशासन से लगाई निष्पक्ष जांच की गुहार