अलीराजपुर नगर में हिन्दू समाज सामूहिक रूप से फाग यात्रा का आयोजन 30 मार्च शनिवार पंचमी को करेगा…
अलीराजपुर नगर में हिन्दू समाज सामूहिक रूप से फाग यात्रा का आयोजन 30 मार्च शनिवार पंचमी को करेगा…
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर नगर में हिन्दू समाज द्वारा सामूहिक फाग यात्रा के आयोजन को लेकर वल्लभ भवन में नगर के सर्व हिन्दू समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में धार से पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धार विभाग के विभाग सामाजिक सद्भाव सयोजक अनिल जी बोरदिया के मार्ग दर्शन में की गई, बैठक में सर्वानुमति से सामूहिक निर्णय लिया गया के फाग यात्रा 30 मार्च शनिवार पंचमी को नगर के बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से सुबह 9:30 बजे निकलेगी इस फाग यात्रा में सर्व हिन्दू समाज के बच्चे, युवा, महिलाएँ, बुजुर्ग आदि सभी शामिल होंगे सर्व हिंदू समाज द्वारा फाग यात्रा आयोजन हेतु फाग उत्सव समिति का गठन भी किया गया…
अध्यक्ष – राकेश जी चौहान (पत्रकार)
उपाध्यक्ष – शंकर जी हरवाल (संत रविदास समाज अध्यक्ष)
उपाध्यक्ष – रामनारायण जी माली (मुन्ना भाई)
सचिव – पिंटू जी गुप्ता (एल बी गोल्ड)
सह सचिव – श्रीकांत जी बाहेती (एडवोकेट)
मीडिया प्रभारी – संजय जी बिश्या (रजक समाज अध्यक्ष)
कोषाध्यक्ष – अनीश जी जैन
को बनाया गया है साथ ही इस आयोजन समिति में सदस्य नगर के समस्त हिन्दू समाज के अध्यक्ष रहेंगे, यह जानकारी फाग उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।
आपको यह भी बतादे की इंदौर में आयोजित फाग यात्रा की तर्ज पर ही आलीराजपुर नगर में भी फाग यात्रा का आयोजन किया जाता है, और इस फाग यात्रा को लेकर नगर के समस्त हिन्दू समाज के सदस्यों में समरसता का भाव व अच्छा खासा उत्साह भी देखने मिलता है, इस बार फाग यात्रा का तृतीय वर्ष है और इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समिति का भी गठन किया गया है।