भंगौरिया मेले मे आने जाने वाले वाहनो का रुठ व पार्किंग व्यवस्था मे बदलाव किया गया देखे क्या प्लान बनाया है यातायात पुलिस द्वारा।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर दिनांक 18/03/2024 को अलीराजपुर शहर मै लगने वाले भंगौरिया मैले मे यातायात पुलिस व्दारा मार्ग व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यातायात प्लान तैयार किया है जो इस प्रकार है –
1. शहर के बाहर से आने – जाने वाले माल वाहक वाहनो को चांदपुर – नानपुर – उमराली – आम्बुआ – जोबट मे ही प्रातः 09/00 बजे से 06/00 बजे तक रोका जावेगा ।
2. उक्त मार्गो से आने वाले छोटे यात्री वाहन व बसों की नानपुर रोड तिखी इमली से खेल परिसर के पिछे से सेमलपाटी – काजु विकास रोड से SP कार्यालय के पास से असाड़पुरा से सोरवा नाका, तुलसी माता मंदिर से छोटा उदयपुर मार्ग पर डायवर्ट किया जावेगा
3. भगोरिया मेले मे नानपुर तरफ से आने वाले वाहन की पार्किंग तिखी इमली में टंकी पास
4. उमराली रोड से आने वाले वाहन की पार्किंग साई सिटी के सामने
5. आम्बुआ रोड से आने वाले वाहनो की पार्किंग समाधी स्थल
6. चान्दपुर और सोरवा रोड से आने वाले वाहनो की पार्किंग कब्रस्तान के सामने
7. रोड़धा तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग सेमलपाटी महेश भिण्डे के घर के सामने
8. खण्डाला – कवठु से आने वाले वाहनो को राक्सा पुलिया के पास, VIP पार्किंग पंचेश्वर मंदिर मे होगी ।