Ad 1

बंगाल में हुई हिंसा के चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया

आलीराजपुर:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या मारपीट महिला कार्यकर्ताओं पर बलात्कार जैसी शर्मनाक घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर जी शाह तथा नगर मंडल अध्यक्ष रिंकेश जी तवर के नेतृत्व में हुआ धरने में टीएमसी सरकार और टीएमसी के गुंडों की निंदा करते हुए कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की कोरोना कॉल को देखते हुए मात्र 10 से 15 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ही सुनिश्चित की गई थी धरना कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम भी रखा गया

 जिसमें जिले के भाजपा कार्यकर्ता मनोहर भाई जैन वनराज भाई कट्ठीवाड़ा दूर सिंह भाई लक्ष्मणि शिवाजी सरपंच नंदू भाई छकतला डूंगर भाई परसों भाई रगन भाई रमेश भाई और भी भाजपा के अन्य कार्यकर्ता जो इस कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाई और जिले के अन्य लोग जिसने भी कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाई हैं ऐसे समस्त जन को श्रद्धांजलि देकर धरने का समापन किया गया इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रितेश भाई डावर पार्षद कांति भाई राठौर किशन भाई राठौर मोंटू जी शाह मेहुल जी जैन निखिलेश गोस्वामी जितेन राठौर राजेश भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |