Ad2
Banner1

18 वर्ष से अधिक के युवाओं का टीकाकरण हुआ प्रारंभ

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
युवाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ टीकाकरण कराया

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं एसपी श्री विजय भागवानी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, युवाओं को किया प्रोत्साहित

अलीराजपुर:-  बुधवार से सहयोग गार्डन स्थित टीकाकरण सेन्टर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ हुआ। टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण सेन्टर, दिनांक और समय अलॉट होने वाले युवाओं का टीकाकरण किया गया। युवाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ टीकाकरण कराया। निर्धारित समय अनुसार स्लॉटवार युवा अपना-अपना टीकाकरण कराने टीकाकरण सेन्टर पर पहुंचना प्रारंभ हो गए थे। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी ने टीकाकरण सेन्टर पर पहुंचकर टीकाकरण कराने आए युवाओं तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विजय बघेल, डॉ. सचिन पाटीदार, डॉ. प्रमेय रेवडिया सहित अन्य स्टॉफ सदस्य एवं कोरोना वालेन्टीयर एवं सहयोग संस्था अध्यक्ष श्री दीपक दीक्षित उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सहयोग गार्डन में टीकाकरण सेन्टर पर 18 से 44 वर्ष के युवाओं का रजिस्ट्रेन प्रक्रिया और स्लॉट बुकिंग के साथ टीकाकरण किया जा रहा है।

वहीं 45 से अधिक आयु के व्यक्तियों का पूर्व निर्धारित व्यवस्था के साथ टीकाकरण सुनिचित किया जा रहा है। 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ होने पर सहयोग संस्था द्वारा टीकाकरण सेन्टर को बडे ही खुबसुरत तरीके से सजावट करके टीकाकरण कराने आने वालों का स्वागत किया गया। टीकाकरण सेन्टर पर टेंट, पेयजल, बैठक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिचित की गई है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |         |