Ad 1

18 वर्ष से अधिक के युवाओं का टीकाकरण हुआ प्रारंभ

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
युवाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ टीकाकरण कराया

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं एसपी श्री विजय भागवानी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, युवाओं को किया प्रोत्साहित

अलीराजपुर:-  बुधवार से सहयोग गार्डन स्थित टीकाकरण सेन्टर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ हुआ। टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण सेन्टर, दिनांक और समय अलॉट होने वाले युवाओं का टीकाकरण किया गया। युवाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ टीकाकरण कराया। निर्धारित समय अनुसार स्लॉटवार युवा अपना-अपना टीकाकरण कराने टीकाकरण सेन्टर पर पहुंचना प्रारंभ हो गए थे। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी ने टीकाकरण सेन्टर पर पहुंचकर टीकाकरण कराने आए युवाओं तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विजय बघेल, डॉ. सचिन पाटीदार, डॉ. प्रमेय रेवडिया सहित अन्य स्टॉफ सदस्य एवं कोरोना वालेन्टीयर एवं सहयोग संस्था अध्यक्ष श्री दीपक दीक्षित उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सहयोग गार्डन में टीकाकरण सेन्टर पर 18 से 44 वर्ष के युवाओं का रजिस्ट्रेन प्रक्रिया और स्लॉट बुकिंग के साथ टीकाकरण किया जा रहा है।

वहीं 45 से अधिक आयु के व्यक्तियों का पूर्व निर्धारित व्यवस्था के साथ टीकाकरण सुनिचित किया जा रहा है। 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ होने पर सहयोग संस्था द्वारा टीकाकरण सेन्टर को बडे ही खुबसुरत तरीके से सजावट करके टीकाकरण कराने आने वालों का स्वागत किया गया। टीकाकरण सेन्टर पर टेंट, पेयजल, बैठक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिचित की गई है।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |