पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मोरडुंडिया पहूंचकर स्व.विधायक कलावती भूरिया को श्रद्धांजली अर्पित
छिंदवाडा सांसद नकुलनाथ सहित कई कांग्रेस के नेता मोरडुंडिया पहुंचे।
उदयगढ़ :- आज दोपहर 2 बजे के लगभगर मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की राणापुर तहसील के ग्राम मोरडुंडिया मेें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने हेलिकाॅप्टर से पहूंचे और वहां पहूंचकर उन्होनें जोबट क्षेत्र की स्व.विधायक सुश्री कलावती भूरिया के निधन पर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये और कलावती भूरिया के परिजन झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ.विक्रांत भूरिया को ढांढस बंधाया। ज्ञातव्य है कि कलावती भूरिया विधायक कातिलाल भूरिया की भतिजी थी।
आज दोपहर कमलनाथ अपने निजि हेलिकाॅप्टर से मोरडुंडिया पहूंचे आपके साथ छिंदवाडा के सांसद नकुलनाथ, सहित कांग्रेस नेता बाला बच्चन और हनि बघेल के अलावा थांदला विधायक वरसिंग भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंग मेड़ा, आलिराजपुर विधायक मुकेष पटेल सहित झाबुआ और आलिराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। कमलनाथ आधा घंटे मोरडुंडिया में रूके इस दौरान उन्होने कालावती भूरिया के चित्र पर माला पहनाई। और कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं से चर्चा कर जिले में कोरोना संक्रमण के हालात पर जानकारी ली।