Ad2
Banner1

ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

भत्ता काफी कम आने जाने रहने मे भी दिक्कत,शासन तहसील/ जिला मुख्यालय पर ही करे रहने की व्यवस्था-पटवारी संघ।
अलीराजपुर पटवारी संघ अलीराजपुर के जिलेभर के पटवारियों ने दिनांक 23 जुलाई को जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख मध्यप्रदेश शासन भोपाल के पत्र क्रमांक 210/MPLRS/pat dairy /2024 दिनांक 8/7/24 का विरोध दर्ज कर बहिष्कार किया।

पटवारी संघ जिलाध्यक्ष नितेश अलावा का कहना है की मध्यप्रदेश शासन के संदर्भित पत्रानुसार पटवारियों द्वारा सारे डिजिटल कार्य हेतु अधिकृत सारा एप्लीकेशन मे नया तकनिकी फीचर्स E-dairy उपलब्ध किया गया है जिसके तहत ईस एप्लीकेशन मे कार्य करने हेतु खोलने पर ये तभी ओपन होगा जब पटवारी फिल्ड मे उपस्थित होगा और वही रहकर उसे अपनी लोकेशन के माध्यम से सारे कार्य हल्के से ही सम्पादित करने होंगे वही कही ऐसे शासकीय कार्य जो हल्के से न होकर ऑफिस मे से किये जाते है और कही कार्य ऐसे है जो तकनिकी रूपसे बिना नेटवर्क के नही किये जा सकते।
जिलेभर और प्रदेशभर मे कही ऐसे गांव हल्के है जहा नेटवर्क समस्या है कही गांवो मे तो टावर ही उपलब्ध नही है ऐसे मे तो कोई भी तकनिकी कार्य नही हों पायेगा और किसान परेशान होते रहेंगे।
E-dairy के तहत पटवारियों को हल्के से बांधने और उन पर निगरानी रखने की कोशिश कर रही है सरकार जो पूरी तरह से गलत है।
पटवारी एक राजस्व विभाग की रीड और फिल्ड कर्मचारी है फिल्ड मे ही नही ऑफिस तहसील से लेकर जिला मुख्यालय सहित तमाम प्रकार के राजस्व सहित अन्य विभागो के कार्य मे तत्कालीन मौखिक ड्यूटी लगा दी जाती रहती है पटवारी को 24×7 घंटे अलर्ट रहकर काम करना होता है जिसमे से कही तकनिकी कार्य वो घर या ऑफिस मे नेटवर्क और पर्याप्त संसाधनों के बीच रहकर करता है जिससे किसानो को आसानी हों सके।
पटवारी को वर्तमान मे अति अल्प तथा असमय भत्ता दिया दिया जाता है जिससे हल्के मे प्रतिदिन आने जाने मे भी समस्या होती है वही हल्के मे विवादों के बीच पटवारी हमेशा से असुरक्षित महसूस करता आया है कही बार दो पक्षो के आपसी विवाद के दौरान पटवारी पर प्राणघातक हमले तक हों चुके है,शासन स्तर पर उसके रहने या आत्मसुरक्षा हेतु कोई विशेष व्यवस्था आज दिनांक तक नही की गयी ऐसी स्थिति मे प्रतिदिन e-dairy के माध्यम से हल्के मे रहकर कार्य करना नामुमकिन है इसे तत्काल हटाया जाये अन्यथा की दशा मे पटवारी संघ अन्य कार्यों को भी बंद करके हड़ताल करने पर मजबूर होगा साथ ही पटवारीयों को तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर ही रहने जैसी व्यवस्था कर भत्ते बढ़ाकर दिए जाने की मांग कर डाली।

ज्ञापन मुख्यमंत्री,राजस्व मंत्री और प्रमुख सचिव के नाम नायब तहसीलदार सरिता बालेचा को सौपा ज्ञापन का वाचन अनीता चौहान ने किया ईस दौरान जिलेभर के पटवारी संघ के पदाधिकारी सहित पटवारी उपस्थित रहे।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |