Ad 1

एन सी सी एम का लक्ष्य कुपोषण मुक्त गांव हो लोक अधिकार मंच का जिला स्तरीय प्रमार्श ओर रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिले में लोक अधिकार मंच का जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। लोक अधिकार मंच संगठन का गठन 1 अगस्त 2023 को स्थापित हुआ है जिसका मूल उद्देश्य कुपोषण मुक्त गांव बनाना है। यह संगठन अलीराजपुर जिले में एनसीसीएम (नेशनल कंसोर्टियम टू कॉम्बैट मालनुट्रिशन ) राष्ट्रीय कुपोषण संघ के साथ मिलकर वर्तमान अलीराजपुर ओर सोंडवा ब्लॉक में कार्य कर रहा है। संगठन पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी समुदाय के लोगो साथ मिलकर कुपोषण को जन्म देने वाली स्थानीय समस्या को दूर करने का कार्य कर रहा है। संगठन का मानना है कि लोगो में जागरूकता की कमी है।पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ सेवाओं को कमी, दैनिक जीवन उपयोगी संसाधन की कमी से आज भी लोग अंधविश्वास में विश्वास कर रहे है । शासकीय स्वास्थ सेवाओं का लाभ नहीं लेना जिससे कुपोषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। लोगो में जागरूकता अभियान चला कर स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर शासकीय स्वास्थ सेवाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित करना, साथ ही महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर पोषण आहार को लेकर जानकारियां उपलब्ध कराना , जागरूकता की कमी से शासन प्रशासन के साथ जुड़ाव में कमी को प्रशासन और समुदाय के बीच मध्यम बनकर जुड़ाव करना ताकि शासन प्रशासन की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
पोस्टिक भोजन हेतु किचन गार्डन का निर्माण के लिए जानकारी उपलब्ध करना,शिक्षा के स्तर को बड़ाने के लिए गांव में एक्टिव लोगो की पहचान कर सामाजिक कार्य में जनभागीदारी करने के लिए प्रेरित करना जैसी अनेक गतिविधिया कर समुदाय की जन भागीदारी से गांव को कुपोषण मुक्त बनाने का कार्य कर रहा है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले में कार्य कर रहे अनेक संस्थाएं,संगठन, अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता को आमंत्रित कर प्रमार्श किया सुझाव लिए गए। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद,आकाश संगठन , अजक्स संगठन, खेदूत मजदूर चेतना संगठन, किसान मजदूर संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन, छात्र संगठन , लोक अधिकार मंच के जिला कमिटी सदस्य, सलाहकार समिति सदस्य, ओर सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम को सफल बनाया । सभी संगठन के कार्यकर्ता ने अलीराजपुर जिले की कुपोषण स्थिति और रिपोर्ट के अकड़े को लेकर अपने विचार रखे। तथा कुपोषण को कम करने के सुझाव दिए।कार्यक्रम की शुरुआत विजय कनेश लोक अधिकार मंच संगठन टीम लीडर ने की ओर nccm प्रोग्राम लीडर गोपाल जी ने nccm का परिचय देते हुए रिपोर्ट शेयर की कार्यक्रम संपन्न होने पर जिला कमिटी अध्यक्ष ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |