Ad 1

हादसो को न्योता देते खुले कुँए नगरपालिका नही दे रही ध्यान बडे हादसे का कर रही इंतजार 

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर इन दिनो तेज बारिश की वजह से जिले मे रेड अलर्ट घोषित किया गया है नदी नाले उफान पर है एक व्यक्ति सहीत कही मवेशियो के बह जाने की खबरे सामने आ रही है कलेक्टर अभय अरविंद बोडेकर द्वारा सुरक्षित स्थान पर रहने और अधिक पानी वाली जगह पर जाने से रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई यहा तक कि स्कूल के अवकाश भी घोषित किए गये मगर अलीराजपुर मे मेन रोड पर मुस्लिम कब्रस्तान के करीब रोड से मात्र 10 फिट की दूरी पर खुला कुआ हादसो को न्योता दे रहा है जिस और नगरपालिका प्रशासन मोन है सायद किसी बडे हादसे का इंतजार कर रही है खुले कुँए मे गिरे कुत्ते को निकालते हुए विडिओ।
एक और कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर द्वारा जिले मे बडते हादसो को देखते हुए खुले कुँए खुले बोरिंग को ढांकने के सख्त निर्देश दिए गये मगर नगरपालिका प्रशासन कलेक्टर महोदय को आदेश की खुलेआम धज्जिया उडाते हुए नजर आ रही है देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद नगरपालिका प्रशासन सुद लेती है या हादसो का इंतजार करती है।
रहवासी
हमारे द्वारा उक्त जानकारी नगरपालिका प्रशासन को मौखिक रुप से दे दि गई है साथ ही वोटसाप के माध्यम से खुले कुँए की विडिओ भी दे दी है फिर भी कोई सुद लेने वाला नही है वहा आस पास रहवासी कालोनी है जहा से बच्चे और बडे गुजरते है कुँए मे पानी फुल भरा है किसी दिन हादसा होगा जिसका जिम्मेदार नगरपालिका प्रशासन रखेगा जगह या कुआ भले किसी का भी हो जिम्मेदारी तो नगरपालिका की है
वर्जन:- इम्तियाज खान

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |