Ad 1

अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम अलीराजपुर के सभाकक्ष में हुई

अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम अलीराजपुर के सभाकक्ष में हुई।

इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर पुलिस कप्तान राजेश व्यास द्वारा अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम अलीराजपुर के सभाकक्ष में ली गई, जिसमें पुलिस कप्तान द्वारा सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों से रुबरु होकर चर्चा की गई । चर्चा के दौरान सभी स्कूल संचालकों से स्कूल में चलने वाले स्कूल वाहनों के चालक – परिचालक एवं सपोर्टिंग स्टॉफ के वेरिफिकेशन और वाहनो के दस्तावेज दुरुस्त रखने, वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठाने , तेज रफ्तार से न चलने, वाहन में फर्स्ट ऐड बाक्स रखने, स्पीड गर्वनर, CCTV चालु हालात में रखने संबंधी हिदायत दी गई 
पुलिस कप्तान द्वारा स्कूली वाहन के फिटनेस परिक्षण की भी समझाईस दी व साथ ही समस्त स्कूलों में आने वाले निजी आँटो रिक्शा की सूची उपलब्ध कराने व आँटो रिक्शा से आने वाले छात्रों के बारे में भी स्कूल प्रबंधन को बताया गया की वे भी अपने वाहनो में ओव्हर लोडिंग ना करने के निर्देश दिए 
पुलिस अधीक्षक ने स्कूल केम्पस में असुरक्षित स्थानों जैसे पुराने कुएँ / बावड़ी / खंडहर भवन / दूरस्थ स्थित टॉयलेटस इत्यादि को चिन्हित कर उन्हे दुरुस्त रखने / करने और छात्रों के अभिभावकों के साथ नियमित बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये । 
जिन विद्यालयों में हॉस्टल संचालित हैं उन बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए गए । 
स्कूल्ज / हॉस्टलस / स्कूल वाहनों में पर्याप्त संख्या में चालू cctv तथा उनका बैकअप रखने के निर्देश दिए गए ।
स्कूल में कार्यरत सभी कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराये जाने हेतु निर्देश दिये गए । 
उक्त बैठक में अलीराजपुर में संचालित समस्त स्कूलों के प्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली शिवराम तरोले उपस्थित रहे ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |