Ad 1

कुरैशी जमात की कार्यकारणी का हुआ गठन वसीम कुरेशी (भूरु) कुरैशी जमात अलीराजपुर के अध्यक्ष

कुरैशी जमात की कार्यकारणी का हुआ गठन वसीम कुरेशी (भूरु) कुरैशी जमात अलीराजपुर के अध्यक्ष

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर 6 जिला जमात के नायब सदर जनाब शकील भाई कुरेशी नवरंग के संरक्षक में अलीराजपुर कुरेशी जमात की अहम बैठक बुलाई गई जिसमें समाज के सभी लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जनाब वसीम कुरेशी (भूरु) को जमात का अध्यक्ष घोषित किया गया वही उपाध्यक्ष के लिए शाहिद भाई कुरेशी आंबुआउपाध्यक्ष के लिए आकिब भाई कुरेशी ट्रेलर तो सेक्रेटरी के लिए सोहेल कुरेशी हवेली वाले जॉइंट सेक्रेटरी के लिए फिरोज कुरेशी उर्फ (दादा) व कोषाध्यक्ष के लिए जावेद भाई कुरेशी नियुक्ति किया गया इन सभी पदाधिकारी की नियुक्ति पर समाज के वरिष्ठो ने संरक्षक का गर्म जोशी से इस्तकबाल किया

ये रहे मौजूद

बैठक में बिरादरी के वरिष्ठ हाजी वकील कुरैशी मौलाना, हाजी रशीद कुरैशी, हाजी सलीम भाई कुरैशी , कलीम भाई कुरैशी, रफीक भाई कुरैशी, हकीम भाई कुरैशी, तोशिफ भाई, वकील कुरैशी हवेली वाले, हामिद भाई कुरैशी SK टेलर्स, बारिक भाई कुरैशी, हमिद भाई कुरैशी, रफीक कुरैशी वरिष्ठ पत्रकार, आरिफ भाई कुरैशी संजरी, सलीम भाई कुरैशी R.K टेलर्स, कलीम भाई कुरैशी प्रिंस टेलर्स, शकील भाई कुरैशी, तस्लीम भाई कुरैशी युवराज टेलर्स, रसीद भाई कुरैशी,अब्दुल अजीज कुरैशी शिवना वाले, हाजी शकुर कुरैशी sk टेलर्स, फकीर मोहम्मद कुरैशी फक्कू , जाकिर कुरैशी जक्का, इमरान भाई कुरैशी, शादिक भाई कुरैशी, शईद भाई कुरैशी, समीर भाई कुरैशी, रहीश भाई कुरैशी शिवना वाले, फारुख भाई कुरैशी, शकील भाई कुरैशी गुजरी वाले, साजिद भाई कुरैशी ठीकरी वाले, हाजी मेहबूब भाई कुरैशी पूर्व पार्षद, मेहमूद भाई कुरैशी (पेपु सेठ), बिलाल भाई कुरैशी, फिरोज भाई कुरैशी झंकार D.J , कलीम भाई कुरैशी बड़वाह, रहीम भाई कुरैशी,मोहसीन भाई कुरैशी लाला, आबिद भाई कुरैशी खंडवा वाले, एवं आम्बुआ से हाजी वहीद भाई कुरैशी, रेहान भाई मरहूम कलीम कुरैशी, सलीम भाई कुरैशी, मोहिद भाई कुरैशी, अजीज भाई कुरैशी, एवं अकील कुरैशी, वशीम कुरैशी पाक़ीज़ा, अकील कुरैशी, वशीम कुरैशी, शाहिल कुरैशी, समस्त युवा उपस्थित रहे।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |