चंद्रशेखर आजाद नगर में पूर्व विधायक स्व: कलावती भूरिया की स्मृति में कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोविड सेंटर सेजावाड़ा पहुच कर भोजन वितरण किया।
अखलाक नवाबी की रिपोर्ट
चंद्रशेखर आजाद नगर में स्व. सूश्री कलावती भूरिया जी एवं स्व.बाबा भय्या जी( पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जोबट ) की स्मृति मे चन्द्रशेखर आजाद नगर के सेजावाडा स्थित कोविड सेन्टर पर कोरोना से सक्रमित मरीजो को भोजन सामग्री वितरित कि गई।
साथ ही उन के जल्द स्वस्थ होने कि कामना कर, कोविड सेन्टर मे स्वास्थ सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली ।
स्वास्थ विभाग के स्टाफ के द्वारा पुर्ण रूप से अपने दायित्वों का निर्वाहन किया जा रहा है।
पूर्व विधायक कलावती भूरिया के भतिजे जनसेवक दिपक_भूरिया (मोरडुडिया) के साथ शहर काग्रेस अध्यक्ष राजू जायसवाल , सलमान (बाबा) , राहुल जैन,आयुश भूरिया, बन्टी, रवी , अभय बारिया , शुरु बेरागी, धिरज डावर ,अशोक, आदी कार्यक्रम में उपस्थित रहै।