Ad2

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की टीमें लगातार भ्रमण कर रही

बड़ी खट्टाली से विशाल चौहान की रिपोर्ट

बड़ी खट्टाली :-  कोविड-19 संक्रमण इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है जिसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में भृमण कर रहे है व वैक्सीन के टीके लगाने हेतु समझाईस एवं स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग ली जा रही हैै।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग जोबट की टीम के द्वारा ग्राम चमार बेगड़ा के पटेल फलिया व सेनकुआं फलिया में जाकर 26 लोगों की सैंपलिंग की गई। नायब तहसीलदार, पटवारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच कर मेडिकल किट का वितरण किया गया।

तहसीलदार पटेल ने आमजन से एवं सरपंच से कोरोना बीमारी संबंधी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए व अन्य जानकारी भी एकत्रित की। तहसीलदार पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को समझाईश दी गई है कि सर्वे टीम को सहीं जानकारी दें ताकि बीमार लोगों का पता चल सके। उन्होने ग्रामीणों को बताया कि यदि कोरोना के हल्के भी लक्षण हैं तो तत्काल संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित मेडिकल टीम को सूचना दें ताकि कोरोना की रोकथाम की जा सके।

इस दौरान ग्रामों में नियमित रूप से भ्रमण किया एवं लोगों को काेविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाईश देकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई। भृमण के दौरान जोबट नायब तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल, हल्का पटवारी नितेश अलावा, सचिव चंदरसिंह जमरा, ग्राम पटेल, सरपंच, स्वास्थ्य विभाग टीम व ग्रामीण जन मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |