विधायक वीर सिंह भूरिया ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को पत्र लिखकर अवगत कराया
थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को पत्र लिखकर अवगत कराया कि कोरोनावायरस संक्रमण बीमारी के चलते प्रशासन ने 15 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति चाहे महिला हो या पुरुष उनके लिए रोजगार का संकट पैदा हो गया है सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण लोगों को महिला समूह लोन की किस्त चुकाने में आ रही है क्योंकि ग्रामीण लोग अभी अपने घरों में ही बैठे हुए है
रोजगार का कोई साधन नहीं है ग्रामीण समूह महिलाओं ने निवेदन क्या है कि जब तक डाउन डाउन ना खुल जाए तब तक महिला समूह से किस्त लेने वाली जैसे स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस, इसवंदना, ग्रामीण कोटा, बंधन बैंक और भी कई प्रकार की कंपनियां जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में लोन बांट रखा है इन सभी कंपनियों के लिए आदेश निकाले की अभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोन की किस्त लेने ना जावे क्योंकि लॉक डाउन लगा हुआ है और घर का रोटेशन चलाने में भी इन ग्रामीण महिलाओं को समस्या आ रही है। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।