वैक्सीन जरूर लगवाए-टिका लगवाने के बाद बिरसा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष की अपील
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर, निप्र :- अलीराजपुर बिरसा बिग्रेड जिलाध्यक्ष सुरेश सेमलिया ने बुधवार को सहयोग गार्डन में स्थित कोविड -19 वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुच कर पहला सुरक्षा कवच (वेक्सिनेशन) टीकाकरण करवाया टीकाकरण के पश्चात ऑब्जर्वेशन पीरियड 30 मिनट तक रहे, उसके बाद वह खट्टाली के लिए निकले व ग्रामीणों से चर्चा की ओर बताया की वैक्सीन जरूर लगवाए इससे आप अपनी व अपने परिवार ओर आसपास के लोगो की भी सुरक्षा कर सकते है।