आठ वर्षीय माहेनुर सैयद ने रमजान माह के पुरे रोजे रखे?
खलील मंसूरी की रिपोर्ट उदयगढ़ अलीराजपुर ब्रेकिंग
उदयगढ़(निस) – मुस्लिम समाज का आज पवित्र रमजान महिने का आखरी रोजा होकर कल दिनाकं 14 म ई को ईद की नमाज सभी मुस्लिम भाई बच्चे युवक आदि कोविड-19कोरोना के चलते लाकडाउन का पालन करते अपने घरो मे ही नमाज पड़कर अमनो अमान के दुआएँ खैर मागेगे।
इस पाक महिने मे पुरे माह बडे़ बुडो़ सहित छोटे छोटे बच्चो ने भी रोजे रखकर इस माह खुब इबादत की ।
इसी सर्दभ मे उदयगढ़ नगर मे एक आठ वर्षीय माहेनुर सैयद ने पुरे रमजान महिने मे रोजे रखकर अल्लाह का शुक्र अदाकर अपने परिवार सहित अम्न अमान के लिए दुआएँ मागी । इस प्रकार छोटी बच्ची के पुरे माह रोजे रखने पर माहेनूर को परिवार सहित अन्य समाज के लोगो ने बधाई दी। फोटो