Ad2
Banner1

एसडीओपी ,तहसीलदार, थाना प्रभारी ने किया तहसील कार्यलय के सामने मैदान में लगी फल सब्जी की दुकानों का निरीक्षण

Praddep

प्रदीप रावत की रिपोर्ट

समाजसेवियों, व्यापारियों व आमजनों ने प्रशासन की नई पहल को लेकर की सराहना

कुक्षी – कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी एवं फलों की खरिदी को लेकर बाजार में भीड़ देखी जा रही थी जिसके चलते एसडीएम विवेक कुमार द्वारा गुरूवार एवं सोमवार को सब्जी एवं फलों को लेकर एसडीएम विवेक कुमार ने एक ही स्थान पर कुक्षी के तहसील ग्राउंड में सोशल डिस्टेंस के साथ दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए थे जिस पर आज प्रशासन द्वारा सब्जी फल की दुकान तहसील के सामने तहसील ग्राउंड में आज लगवाई गई गली मोहल्ले में सब्जी ख़रीदीं को लेकर भीड़ न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की गई सब्जी दुकानों को लेकर आज सुबह एसडीओपी ए व्ही सिंह,तहसीलदार सुनील कुमार डावर थाना प्रभारी कमल गहलोत ने तहसील ग्राउंड का भ्रमण किया गया दुकानों के सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर निर्देश दिए गए
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सब्जी फल को लेकर दुकानों को छूट दी गई है बीते दिनों सब्जी फलों को लेकर गली मोहल्ले में भीड़ दिखाई दे रही थी जिस पर एसडीएम विवेक कुमार द्वारा भीड़ न हो एक ही स्थान पर सोशल डिस्टेंस के साथ दुकाने लगाने के निर्देश दिए गए थे जिस पर आज सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक तहसील कार्यालय के सामने सब्जी एवं फलों की दुकान लगाई गई

*समाजसेवियों व्यापारियों आम जनों ने प्रशासन की नई पहल को लेकर सराहना की गई*
प्रशासन द्वारा आज से एक स्थान पर सब्जी फलों की दुकान पर को लेकर प्रशासन की अभिनव पहल को लेकर कुक्षी शहर के समाजसेवी रोहित जैन ने बताया प्रशासन की यह सराहनीय पहल है कोरोना संक्रमण के चलते जहां बाजारों में भीड़ दिखाई देती थी एवं सब्जी फलों की खरीदारी को लेकर भीड़ के साथ खरीदारी हो रही थी जिसको लेकर आज प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया वहीं कुक्षी के व्यापारी रूपेश बड़जात्या एवं रामू गुप्ता के द्वारा कुक्षी के तहसील ग्राउंड में पहुंचकर सब्जी खरीदी जिसको लेकर प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर उनके द्वारा सराहना की गई

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |     अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।     |     आज इन इलाको मे छाऐगा अंधेरा रहेगी बीजली गूल, जाने 11 बजे से रात्री 8 बजे तक कहा कहा बंद रहेगी देखे बस एक क्लिक मे।     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |