Ad 1

मुख्यमंत्री की पत्रकारों को सौगात, अधिमान्य सहित गैर अधिमान्य को भी मिलेगी सुविधा

Dhar
धार जिला पत्रकार संघ ने माना सीएम का आभार

धार:- अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज तक खबरे पहुचाने का काम करने वाले प्रदेश के सभी पत्रकारो के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से बेहतरीन खबर आई हैं। दरअसल, अब अधिमान्य सहित गैर अधिमान्य पत्रकार साथियों सहित उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना का इलाज सरकार करवाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने कहा कि मीडिया के प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों का कोरोना के इलाज की चिंता सरकार करेगी ।इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि मीडिया के साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी । उन्होंने कहा कि सभी मीडिया के साथी करोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे है।

 

पत्रकार कल्याण योजना से भी दी जा रही सहायता

पंडित शास्त्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में अधिमान्य और ग़ैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है। पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है । गौरतलब है कि

शासकीय अस्पताल , अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा भी है।

जताया सीएम का आभार

पंडित शास्त्री ने सीएम का आभार मानते हुए उन्हें एक पत्र भी लिखा हैं। वही उन्होंने कहा कि अब हमारे प्रदेश भर के प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के सम्पादकीय विभाग के सभी मीडिया कर्मी – अधिमान्य या ग़ैरअधिमान्य – और उनके परिवार को कोविड का उपचार सरकार कराएगी ताकि पत्रकार साथी अपना और अपने परिवार का कोविड के संक्रमण होने पर आसानी से इलाज कर सके। श्री शास्त्री ने पत्रकारों से अपील भी की हैं कि वे अपने पत्रकार धर्म का पालन सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ निर्वहन करें।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |