Ad 1

मुख्यमंत्री की पत्रकारों को सौगात, अधिमान्य सहित गैर अधिमान्य को भी मिलेगी सुविधा

Dhar
धार जिला पत्रकार संघ ने माना सीएम का आभार

धार:- अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज तक खबरे पहुचाने का काम करने वाले प्रदेश के सभी पत्रकारो के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से बेहतरीन खबर आई हैं। दरअसल, अब अधिमान्य सहित गैर अधिमान्य पत्रकार साथियों सहित उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना का इलाज सरकार करवाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने कहा कि मीडिया के प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों का कोरोना के इलाज की चिंता सरकार करेगी ।इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि मीडिया के साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी । उन्होंने कहा कि सभी मीडिया के साथी करोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे है।

 

पत्रकार कल्याण योजना से भी दी जा रही सहायता

पंडित शास्त्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में अधिमान्य और ग़ैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है। पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है । गौरतलब है कि

शासकीय अस्पताल , अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा भी है।

जताया सीएम का आभार

पंडित शास्त्री ने सीएम का आभार मानते हुए उन्हें एक पत्र भी लिखा हैं। वही उन्होंने कहा कि अब हमारे प्रदेश भर के प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के सम्पादकीय विभाग के सभी मीडिया कर्मी – अधिमान्य या ग़ैरअधिमान्य – और उनके परिवार को कोविड का उपचार सरकार कराएगी ताकि पत्रकार साथी अपना और अपने परिवार का कोविड के संक्रमण होने पर आसानी से इलाज कर सके। श्री शास्त्री ने पत्रकारों से अपील भी की हैं कि वे अपने पत्रकार धर्म का पालन सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ निर्वहन करें।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |