मुस्लिमों ने ईद की नमाज शासन की कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए अदा की
खलील मंसूरी अलीराजपुर ब्रेकिंग उदयगढ़
उदयगढ:- मुस्लिम समाज के लिए रमजान का महिना बडा़ खैरो बरकत वाला इबादत का महिना होता है।इस माह सभी एक माह रोजा रखकर अल्लाह की रात दिन इबादत करते है। तथा अपने गुनाहो की माफी दुनिया मे सभी के लिए अम्नो अमान की दुआएँ अपने रब से मागते है।
इस माह के आखरी मे सभी समाज जन ईद उल फितर( ईद) की नमाज अदाकर अपने व सब के लिए दुआएँ खैर मागते है और खुशियाँ मनाकर एक दुसरे को मुबारकबाद कर खुशी का इजहार करते है।
किन्तु इस वर्ष रमजान माह के प्रारम्भ होते ही जिले मे कोविड-19 कोरोना का प्रकोप के बढ़ जाने से लाकडाँँउन की स्थति निर्मित हो गई।और पुरा रमजान महिना लाकँडाउन मे ही व्यतित हो गया। मुस्लिम समाज के लोगो को ऐसे हालात मे शासन की गाइड लाईन का पालन करते हुए रोजे रखे व अपने रब की पुरे माह इबादत की ।
आज जबकि मुस्लिम समाज का मुक्दस दिन होकर ईद उल फीतर( ईद) नमाज अदा कर खुशीया मनाने का दिन था। पर लाकडाउनँ का पालन करते हुए उदयगढ की मुस्लिम पंच कमेटी के सदर कय्युम भाई के निर्णय अनुसार मस्जिद मे शासन के गाइड लाईन के अन्तर्गत्त थाना प्रभारी विरेन्द्र अनारे व स्टाफ की उपस्थति मे उदयगढ के मुस्लिम समाज भाईयो ने नमाज अदा की व दुनिया ई बवा को खत्म करने व सभी के लिए अम्नो अमान के लिए दुआएँ मागी गई।व एक दुसरे को ईद की बधाई देकर खुशी जाहिर की गई।
इस मौके पर थानाप्रभारी विरेन्द्र अनारे,पुलिस स्टाफ,सदर कय्युम भाई,नायब सदर खलील मंसुरी,सेकेटरी जावेद हुसेन,मिनज रंगरेज, आदि उपस्थित थे।शेष उदयगढ के मुस्लिम समाज के बडे़ बुडे़ बुजुर्ग व बच्चो ने अपने अपने घरो मे ही रहकर ईद की नमाज अदा की एक दुसरे को बधाई देकर खुशी मनाई। फोटो