Ad2
Banner1

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर के कार्यकर्ता की टोली गांवो में घर-घर जाकर कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग।

आलीराजपुर:- कोरोना संक्रमण शहरों के बाद ग्रामीण अंचल में भी तेजी से बढ़ रहा है इसी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत द्वारा कोरोना मुक्ति अभियान

10 मई से सतत चलाया जा रहा है । इस अभियान के निमित्त आलीराजपुर जिले में स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है आज कार्यकर्त्ताओं ने टोली बनाकर ग्रामीण में घर-घर जाकर वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की साथ ही उन्हें मास्क, सेनेटायजर, भी वितरण किए। प्रांत सहमंत्री विनय चौहान जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के समस्याओं के निराकरण के साथ समाज में भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करती है जब जब विपत्ति आती है विद्यार्थी परिषद कंधे से कंधा मिलाकर समाज के साथ खड़ी है इस अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना सम्बन्धित लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें मेडिकल किट व उपचार की सलाह भी दी जा रही है। जिला संयोजक ओंकार चौहान ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सिंग के प्रति भ्रामक जानकारी फैलाई गई है।

 

उस पर सकारात्मक ओर तथ्यात्मक जानकारी के साथ आम ग्रामीणों को बताकर जागरूक कर रहे हैं इस अभियान में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया , सावल पचाया चिराग सोलंकी भाग संयोजक प्रमोद कनेश सोंडवा ,सुरेंद्र तोमर कट्ठीवाड़ा , दीक्षांत शर्मा जोबट सभी कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ कि घर-घर फलिये-फलिये गांव-गांव हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाना और दो गज की दूरी व सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन मास्क सैनिटायजर का उपयोग करना कोरोना को हराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान में पचाया,प्रकाश सस्तिया, सुखराम सस्तिया, अजीत बामनिया,जगदीश तोमर सहित आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।     |