Ad2

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर के कार्यकर्ता की टोली गांवो में घर-घर जाकर कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग।

आलीराजपुर:- कोरोना संक्रमण शहरों के बाद ग्रामीण अंचल में भी तेजी से बढ़ रहा है इसी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत द्वारा कोरोना मुक्ति अभियान

10 मई से सतत चलाया जा रहा है । इस अभियान के निमित्त आलीराजपुर जिले में स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है आज कार्यकर्त्ताओं ने टोली बनाकर ग्रामीण में घर-घर जाकर वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की साथ ही उन्हें मास्क, सेनेटायजर, भी वितरण किए। प्रांत सहमंत्री विनय चौहान जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के समस्याओं के निराकरण के साथ समाज में भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करती है जब जब विपत्ति आती है विद्यार्थी परिषद कंधे से कंधा मिलाकर समाज के साथ खड़ी है इस अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना सम्बन्धित लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें मेडिकल किट व उपचार की सलाह भी दी जा रही है। जिला संयोजक ओंकार चौहान ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सिंग के प्रति भ्रामक जानकारी फैलाई गई है।

 

उस पर सकारात्मक ओर तथ्यात्मक जानकारी के साथ आम ग्रामीणों को बताकर जागरूक कर रहे हैं इस अभियान में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया , सावल पचाया चिराग सोलंकी भाग संयोजक प्रमोद कनेश सोंडवा ,सुरेंद्र तोमर कट्ठीवाड़ा , दीक्षांत शर्मा जोबट सभी कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ कि घर-घर फलिये-फलिये गांव-गांव हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाना और दो गज की दूरी व सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन मास्क सैनिटायजर का उपयोग करना कोरोना को हराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान में पचाया,प्रकाश सस्तिया, सुखराम सस्तिया, अजीत बामनिया,जगदीश तोमर सहित आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!