परिक्रमा वासियों को रुकने में हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने सात जगह सामुदायिक भवन किचन सेड को स्वीकृति प्रदान की
अलीराजपुर:- जिले में परिक्रमा वासियों को रुकने में हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने गुरुवार को सोण्डवा में एक कार्यक्रम में परिक्रमा मार्ग में सात जगह 5-5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन किचन सेड को स्वीकृति प्रदान की । सामुदायिक भवन निर्माण होने से नर्मदा परिक्रमा यात्रियों को सुविधा मिलेगी। दरअसल यह गांव नर्मदा परिक्रमा पथ पर होने से यहां से गुजरने वाले परिक्रमा यात्री यहां रात्रि विश्राम कर सकेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से गांव में सामुदायिक भवन बनाने की मांग कर रहे थे, क्योंकि गांव से होकर नर्मदा परिक्रमा पथ गुजरता है। इससे यहां से नर्मदा परिक्रमा के लिए आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गांव में भवन की जरूरत थी। कई बार रात में यात्रियों को यहां परेशानी होती, लेकिन अब भवन बनने से परिक्रमा यात्रियों को इसका फायदा मिल सकेगा।
कुछ समय से चल रही थी मांग
अलीराजपुर जिले में नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर नर्मदा परिक्रमा वासियों को रुकने में हो रही दिक्कतों को लेकर विगत कुछ समय से भाजपा जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला,सोण्डवा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत एवं छकतला मंडल अध्यक्ष रमेश किराड़ एवं नर्मदा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा समय-समय पर क्षेत्रीय सांसद को उक्त समस्या से अवगत कराया जाता रहा है।
क्षेत्रीय सांसद द्वारा सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान करने पर वकीलसिंह ठकराला,जयपालसिंह खरत,नरीन मोरी एवं क्षेत्र के समस्त नर्मदा परिक्रमा सेवा के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त कर सांसद महोदय को धन्यवाद प्रेषित किया।
यहाँ बनेंगे भवन
1. उमरठ राजु भगत के घर के पास,
2. अट्ठा भावसिह भगत के घर के पास,
3. कोसारिया मन्दिर के पास,
4. कुलवट हनुमान मन्दिर के पास निर्मित होंगे।
5. टेमला शिव मन्दिर के पास,
6. उमरी मन्दिर के पास,
7. सामुदायिक भवन बखतगढ़ अम्बे माता मन्दिर के पास,