विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अली दीवान ने लगवाया टीका, कहा-सुरक्षित है वैक्सीन
अलिराजपर कोरोना टीकाकरण महा अभियान जारी है। सोमवार को नगर के मुस्लिम जमात खाने में विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अली दीवान ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। और कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने ने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से टीका लगवाने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। खुर्शीद अली दिवान ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए निर्मित वैक्सी पूर्णरूप से सुरक्षित है।