Ad2

विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अली दीवान ने लगवाया टीका, कहा-सुरक्षित है वैक्सीन

अलिराजपर कोरोना टीकाकरण महा अभियान जारी है। सोमवार को नगर के मुस्लिम जमात खाने में विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अली दीवान ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। और कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने ने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से टीका लगवाने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। खुर्शीद अली दिवान ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए निर्मित वैक्सी पूर्णरूप से सुरक्षित है।

अफवाहों पर ध्यान न देकर आप सभी वैक्सीन लगाए तथा अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण महाअभियान के दौरान अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने की अपील की है। कोरोना बचाव के लिये शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का आह्वान किया। इस संबंध में किसी भी प्रकार का भय भ्रांति या अफवाह में नही आने की सलाह दी। टिका लगवाकर स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित करने की बात कही।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!