Ad2
Banner1

आज ग्राम पिथनपुर मे पैन, पहाड़ा पट्टी काफी 60 बालक/बालिकाओं को वितरण कर जन्म दिवस मनाया

जन्मदिन के शुभ अवसर पर शिक्षण समाग्री वितरित कर। सिलदार चौहान ने बच्चों के साथ

जन्मदिन मनाया। जिसमें निर्धन बच्चे जिन्हें कोविड-19 महामारी के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई उन्हे पढने की अपनी आवश्यकता की पूर्ति हुई। आज हर व्यक्ति को रोटी कपड़ा और मकान की जरूरत पढती है ठीक उसी क्रम में आज रोटी कपड़ा और मकान के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य भी आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में

अधिक्षित होने के कारण आज भी इनकी सुविधाएँ से वंचित है साथ ही हमने 60 बच्चों को बाटे पैन पहाड़ा पट्टी काफी उन्हे घर घर जाकर बाटे व बच्चों को प्रतिदिन पढना जैसे वणर्ममाल, गिनती, पहाड़ा व रोज 1 पेच नकल नियमित रूप से करने का निवेदन किया। व पालको से भी बच्चों को प्रतिदिन पढ़ने को झमझाये और जिसके पास इस्मार्ट फोन है वो

डिजीलेंप के माध्यम से भी पढाने का संकल्प दिलाया व डिजीलेप चालने में व किसी भी प्रकार की समस्या आऐ तो पढे लिखे युवकों को बताऐ जिसे की समस्या का समाधान करेंगें।

शिक्षा के साथ -साथ स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। व शौच के लिये शौचालय का ही उपयोग करें और कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक किया जैसे- मास्क लगना, 2 गज की दूरी बनाये रखे और समय-समय पे हाथ धोये व भीड़ भाड वाली जगह पर न जाये इस प्रकार समाजनों को आव्हान किया कादू जमरा ने बताया की हमारे समाज के बच्चे आगे चालके के जिन्दगी में अच्छे इंसान बने, आगे चालके के अपने पैरो पर खड़ा रह सके। आगे चल के इज्जात की जिन्दगी जी सके आगे चालके दूसरो के बारे में ध्यान रखे आगे चल के किसी के चेहरे पर मुसकरहाट ला सके आगे चल कर किसी की मद्द कर सके व कई समस्याऐ का हल शिक्षा व स्वास्थ्य में बताया है।

उक्त कार्यक्रम में नुरला जमरा, प्रदीप चौहान, निहाल चौहान, राजु जमरा, प्रेमसिंह चौहान,

नरपत जमरा, उगरसिंह चौहान, किशम, शंकर मानसिंह जमरा, मुकाम बन्डेडिया व सभी समाज सेवक वरिष्ठ बजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हुए।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

हज यात्रियों के प्रशिक्षण,टीका-करण व स्वाथ्य परीक्षण हैतु एम.एस.मंसुरी (पाकीज़ा) द्वारा सम्पूर्ण सुविधा-युक्त शिविर का आयोजन किया गया     |     इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू     |         |     पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी     |     हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर     |     अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है।     |     सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक मधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेताओं के बीच हो सकते है शामिल।     |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |