जल निकासी का रास्ता हुआ बंद, मोड़ पर जमा बारिश का पानी
बारिश में खुली सफाई व्यवस्था की पोल
अलीराजपुर खण्डवा बड़ोदा हाइवे मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने मोड़ पर बारिश का काफी मात्रा में पानी भर गया है। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पानी निकासी के स्थान पर कई जगह बालू कंकर भर जाने से मोड़ पर जलजमाव हो गया है।
मोड़ पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में भारी फजीहत झेलना पड़ रहा है।इससे अधिकांश बाइक सवार सड़क दुघर्टना के भी शिकार हो रहे हैं। पशु चिकित्सालय के सामने सड़क के समीप बनी नालियों की साफ-सफाई नही होने से पूरी तरह जाम हो गई है। इसके चलते इधर से आने-जाने वालों को परेशानी होने के साथ ही चलने में थोड़ी भी असावधानी होने पर लोग पानी में गिर कर चोटिल हो जाते। इसके अलावा यहां रहने वाले लोगों को बीमारियाें की आशंका है।