दिन मे थाने पर खडे होते है अवैध रैत से भरे ट्रक रात के अंधेरे मे हो जाते है गायब ये केसा रहस्य है
रिजवान शेख की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर जिला इन दिनो भ्रष्टाचार की चपेट मे है ये कोई नयी बात नही मगर जब रक्षक ही भकच्छक बन जाऐ तो फिर जनता अपना हक अधिकार केसे और किससे ले जी हा हम बात कर रहे है अलीराजपुर जिले के एक एसे थाने की जहा पर दिन मे चालानी कार्यवाही के बहाने अवैध रैत परिवहन कर रहे डंम्फर को पुलिस पकड़कर थाना परिसर मे खडा करती है जिसके बाद उसी डंम्फर को रात के अंधेरे मे बगैर कार्यवाही के भारी लेनदेन कर छोड दिए जाता है जिसकी विडियो फोटो हमारे संवाददाता के पास मोजुद है जिसमे आप साफ साफ देख सकते हो की उक्त वाहन ऑवर लोड थाना परिसर मे दिन भर खडा रहा और रात के अधेरे मे निकाल दिया गया जब इसकी जानकारी थाने से मांगी गयी तो महोदय ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया की उक्त वाहन पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी है जिसकी कोल रिकोडिग हमारे संवाददाता के पास मोजुद है जब हमारे संवाददाता ने खनिज विभाग से जानकारी ली तो विभाग से लेना चाही पर संतुष्टी पुर्वक जवाब न देकर कोल डिस कनेक्ट करदिया।
कही बार होता यह हे की 500 रुपये की रशीद काटकर खाना पुरती कर गाड़ीयां छोड़ दी जाती है
अब सवाल यह उठता है की राजस्व विभाग को चुना कोन लगा रहा है इसका खुलासा बहुत जल्दी सबूतों के साथ अगली किस्त मे उजागर करेगे तब तक बने रहे हमारे साथ।