असामाजिक तत्वो के खिलाफ कार्रवाई करने मे पुलिस प्रशासन नाकाम-श्री पटेल
गुण्डागर्दी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो करेंगे नगर बंद
आलीराजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व जिलाध्यक्ष महेष पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि इन दिनो अलीराजपुर नगर मे असामाजिक तत्वो का बोलबाला है। पुलिस प्रषासन की निष्क्रियता ओर उदासिनता से असामाजिक तत्वो के होसले बुलंद होते जा रहे है। वह नगर मे खुलेआम गुण्डागर्दी कर उत्पाद मचाकर अराजकता फेला रहे है। इतना सब होने के बाद भी पुलिस प्रषासन मुकदर्षक और मौन बना हुआ है। अलीराजपुर नगर षांति एवं सौर्हाद्ध का टापु है, नगर की फिजा को बिगाडने वाले तत्वो को बर्दाष्त नही किया जाएंगा। गुण्डागर्दी करने वाले के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कोई उचित कार्रवाई नही की तो आगामी 08 मार्च मंगलवार को कांग्रेस द्धारा नगरवासी एवं व्यापारियो को साथ लेकर नगर बंद का आयोजन कर धरना-प्रर्दशन किया जाएंगा। श्री पटेल ने बताया कि इन दिनो असामाजिक तत्व नगर मे आए दिन दादागिरी कर आमजनो से मारपीट कर रहे है। वहि महिलाओ के साथ अभ्रद व्यवहार कर छेडखानी कर रहे है। जिससे महिलाओं ओर आमजनो मे भय का वातावरण बना हुआ है। ये असामाजिक तत्व नगर के प्रमुख चैराहो पर खुलेआम रुप से हथियारो से लेस होकर भय का वतावरण पेदा कर रहे है। जिसकी सीसीटीवी मे फुटेज आसानी से देखी जा सकती है। वहि षिवरात्रि मेले मे उक्त तत्व आमजनो के साथ मारपीट कर उत्पाद मचा रहे है। नगर के प्रबुद्ध नागरिक व आमजन परिवार सहित मेले मे आनंद लेने के लिए जाते हे, यहां भी इन तत्वो ने गुण्डागर्दी कर अराजकता फेला रखी हे। आगामी दिनो मे जिले मे भगोरिया मेला व होली पर्व का आयोजन होने वाला है ओर ऐसा ही चलता रहा तो अनहोनी घटना होने का अंदेषा है। भगोरिया मेला व होली पर्व मे कोई भी जनहानी व आपराधिक घटना घटित होती हे तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रषासन व पुलिस प्रशासन की रहेंगी। श्री पटेल ने बताया कि नगर मे बढ रही गुण्डागर्दी व अषांति फैलाने के मामले को लेकर कांग्रेस ने मप्र पुलिस महानिदेषक एवं कमिश्नर भोपाल को भी अवगत कराया है। श्री पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ने इन तत्वो के खिलाफ कार्रवाई नही की गई तो कांग्रेस 08 मार्च मंगलवार को गुण्डागर्दी के विरोधस्वरुप नगर बंद करेंगी।