पैड पर लटका मिला युवक का शव, आखीर क्या है मामला हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में
मोहन चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पुवासा में आज करीब सुबह 6 बजें एक युवक का शव पेड़ पर झुलता मिला मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त वकील पिता स्वा: कटला कनेश उम्र 22 वर्ष के रुप मे हुई है पेड़ पर फांसी का फन्दा लगा लिया सुचना मिलते ही आस पास में शनसनी फैल गयी
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है खबर लिखे जाने तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका।