CMO द्वारा नगर मे हो रहा पक्ष पात बिना सूचना दिये हटाई घुमटी सिर्फ एक वर्ग विशेष पर ही कि कार्यवाही
जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर नगर मे जगह जगह अतिक्रमण हो रहा है जिसपर नगरपालिका चुप्पी साधे बैठी वहि नगर के दाहोद रोड़ पर नगर पालिका के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मार्ग मे अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जो एकतरफा थी नगरपालिका ने पक्षपात के आधार पर अतिक्रमण की कार्यवाही की उक्त घुमटी अब्दुल रहीम पिता अहमद दबुक बेरोजगार होकर रोजगार हेतु एक अस्थाई घुमटी कॉलेज के पास फुटपाथ एवं रोड़ को छोड़ कर रखी हुई थी जहां काफी समय से अन्य घुमटी भी आस-पास रखी हुई है।
🔹क्या कहा पीड़ित ने🔹
मेरे द्वारा उक्त घुमटी से अपने परिवार का भरण पोषण किया जाना था मगर नगरपालिका द्वारा दिनांक 13.08.2021 को समय प्रातः 10:30 बजे लगभग नगरपालिका अलीराजपुर द्वारा बिना किसी सुचना या नोटीस दिये अचानक आकर घुमटी नगरपालिका द्वारा हटा दी गई एवं अन्य लोगों की घुमटी पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उक्त कार्यवाही मात्र पक्षपात को देखते हुवें की गई है। इसी मार्ग पर कई अवैध घुमटीया है जो फुटपाथ पर रखी हुई है एवं अन्य लोगों के द्वारा इसी मार्ग पर स्थाई अतिक्रमण भी किया जा रहा जिसका निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। जिसपर नगरपालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
अब इसकी शिकायत मेरे द्वारा CM हेल्प लाईन पर भी शिकायत की गयी है जिसका शिकायत नम्बर 14990375 है
👉वर्जन अब्दुल रहीम पिता अहमद दबुक
बिना नोटिस दिये हटाई घुमटी मात्र एक पर की कार्यवाही
cmo साहब ने घुमटी हटाने का नोटिस भी जारी नही किया चाहिये था ऐसा ना करते हुए उन्होंने किसी गरीब की रोजी रोटी छीनली अगर कार्यवाही करना थी। वहाँ सभी पर कार्यवाही करना चाहिए थी। या सिर्फ मुस्लिम समुदाय को टारगेट बना कर घुमटी हटाई गई। अब देखना ये की cmo साहब आगे कार्यवाही करते हैं । या नही और जो अतिक्रमण में घूमती उस क्षेत्र में है। उसपर कार्यवाही करते हैं या नही।
सुरेन्द्र उद्यान के सामने फुटपाथ पर लग लगा रहे दुकान
वही खंडवा बड़ोदा मार्ग सुरेंद्र उद्यान के सामने लाखो की लागत से बनाये गये फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाई जा रही हैं। जो हाट बाजार के दिन भीड़भाड़ होने से फुटपाथ पर चलने योग्य जगह नही रहती। लाखो की लागत का फुटपाथ दुकान लगाने के लिए बनाया गया। यह अतिक्रमण नही हों रहा क्या
अगली किस्त मे हम करेगे नगरपालिका द्वारा दी गयी अवैध तरीके से परमीशन व मंजूरी जिसमे हो रहा है शासन का लाखो का नुकसान कर्मचारी देखते हुऐ भी नगरपालिका का कर रहे नुकसान देखे हमारी खास रिपोर्ट अगली किस्त मे बने रहे अलीराजपुर ब्रेकिंग के साथ