जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया
अलीराजपुर:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर
तिरंगा आन, बान और शान के साथ लहराया गया | कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने ध्वजारोहण किया | इस दौरान कार्यालय पर डीजे के माध्यम से देशभक्ति के तराने गुनगुनाये गए | कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा दिए गए जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया गया | स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा उपस्थितजनो और आमजनों को मिठाई वितरित की गईं |
इस अवसर पर विधायक मुकेश पटेल, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, संतोषीलाल जेन, डॉ. ऐएम शेख, सुरेश सारडा, खुर्शीद अली दिवान, इसामुद्दीन मंसूरी, राजेंद्र टवली, सुरेश परिहार, भूरसिंह डावर, गजेंद्र सोलंकी, सानी मकरानी, मुकेश गुप्ता, भीमसिंह राठौड़,भागीरथ राठौड़, राजेश चौधरी, कलाम मंसूरी, इरशाद चंदेरी, संदीप माहेश्वरी,राजू बामनिया, प्रबोध भाटी, सलमान मकरानी, बच्चू भाई बारेला आदि मौजूद थे |