श्री गोविंदा माहेश्वरी अशासकीय विद्यालय संगठन अलीराजपुर के अध्यक्ष मनोनीत
अलीराजपुर:- अशासकीय विद्यालय संचालकों की शिक्षा विभाग में अनेक समस्याओं का समय पर समाधान नही होने के कारण व अशासकीय विद्यालय संगठन मध्यप्रदेश के आदेशानुसार आज जिले के अनेक संचालकों ने वर्चुअल बैठक कर श्री गोविंदा माहेश्वरी को अशासकीय संगठन के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
श्री माहेश्वरी को अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने हेतु
श्री समीर कुलकर्णी जी , श्री बलिराम बिल्लोरे जी ,श्री जितेन्द्र सिंह गेहलोत जी, श्री मनीष जी शुक्ला, श्री अतुल जी शर्मा ,श्री हुजैफा भाई , श्री कुलदीप सिंह ठाकुर जी ,श्री यशवंत जी वाणी
श्री मुकेश जी साहू ,श्री गुप्ताजी बरझर ,श्री कुशवाह जी ,श्री भरत कुमार जैन जी ,श्री संजय सिंह राठोर जी , श्री दीपकजी चौहान जी श्री संजय वाणी जी, श्री पुष्पेन्द्र वाणी जी ,श्री अश्विन वाणी जी , श्री कैलाश राठौड़ जी श्रीअन्नू त्रिपाठी जी ,श्री अंकुश जी राठौर श्री खेमराज जी राठौर ,श्रीमती रविकान्ता वर्मा मेडम,श्री गजेन्द्र राठोर जी श्रीमती मंजू एवं जीतेन्द्र जी सिसोदिया आदि ने सहमति प्रदान कर श्री माहेश्वरी को बधाई दी ।