श्री वीर बजरंगी साई सेवादल की विशाल पेदल कावड़ यात्रा का जलाभिषेक कर किया समापन
अनेक ग्रामो मे हुआ भव्य स्वागत
आलीराजपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावन मास में भगवान भलेनाथ की आराधना व भक्ति का संचार के लिए निकलने वाली सामाजिक संगठन श्री वीर बजरंगी साई सेवादल की विशाल पेदल कावड़ यात्रा का समापन सोमवार को शाही सवारी के साथ संगामय होकर पंचेष्वर महादेव मंदिर मे जलाभिषेक के साथ हुआ। ज्ञात रहे कि वीर बजरंगी साई सेवादल का पेदल कावड यात्रा का लगातार 15 वां वर्ष है। इस दौरान पेदल कावड यात्रा का अनेक ग्रामो मे भव्य स्वागत किया गया।
नर्मदा जल लेकर जय भोले-बम बोले के जयकारो के साथ निकले
साई सेवादल के सर्वश्री तरुण मंडलोई, पुष्पराज पटेल एवं मुकेश बारेला के नेत्रत्व मे सेकडो कावडियों ने विगत 14 अगस्त को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ नंगे पेर चलकर ग्राम ककराना से माँ नर्मदा का जल लेकर जय भोले-बम बोले के जयकारो के साथ निकले थे। कावड यात्रा ग्राम ककराना से प्रारंभ होकर वालपुर, सौण्डवा होते हुए 15 अगस्त को उमराली पहंुची, जहां पर रात्री विश्राम हनुमान मंदिर पर कर सहभोज किया। 16 अगस्त को कावड यात्रा प्रसिद्ध मालवई माता मंदिर पहंुची, जहां कावडियों ने माता के दरबार मे दर्षन कर महाआरती का लाभ लिया। सोमवार षाम को उक्त कावड यात्रा का आगमन अलीराजपुर मे हुआ। नगर मे निकलने वाली षाही सवारी के साथ उक्त यात्रा का संगामय हुआ। पेदल कावड यात्रा का क्षैत्रिय विधायक मुकेष पटेल सहित अनेक सामाजिक संगठनो ने यात्रियो का हार-माला पहनाकर स्वागत किया। वहि पेदल कावडियो का नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
यात्रा नगर भ्रमण करते हुए पंचेश्वर मंदिर पहुंची जहां पंचेश्वर धाम समिति द्धारा मंदिर परिसर में पेदल कावड़ियों का स्वागत-सत्कार किया गया। पंचेश्वर मंदिर पर कावड़ियों ने भगवान का जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर श्री वीर बजरंगी साई सेवादल के सक्रिय कार्यकर्ता सन्नी बारेला, मोंटी पचाया, राहुल वसुनिया, चीतल पंवार, राहुल माली, जगदीश वसुनिया, अरविंद पटेल, अजय बारेला, लाला राणा, राहुल, हेमंत भिडे, राजेश बामनिया, धनसिंह चैहान, विजय चोगड, विनु भिंडे, रितिक तिलोरिया, बंटी भिंडे, कान्हा प्रजापत सहित सैकड़ों कावड यात्री उपस्थित थे।-