Ad 1

गरीबों की थाली से राशन काला बाजारी तक , सेल्समैन के ऊपर घोटाले के लगे आरोप

गेहू और चावल की हेरा फेरी कर बाजार में बेचने की शिकायत को लेकर दिया आवेदन, कलेक्टर से CM हेल्पलाइन तक

अलीराजपुर गरीबों की थाली से राशन चोरी करना जिले के लिए आम बात है जिले में इस तरह की हेरा फेरी के कहीं मामले सामने आते में मगर सब का साथ सबका विकास सब मिलबाट कर खा जाते हैं गरीब अपनी थाली खाली लिए दर बदर भटकता रहता है अपने हिस्से का राशन लेने मगर वो तो कालाबाजारी में बीक जाता है मगर जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान न देकर लिपा पोती में लग जाते हैं ऐसा ही एक मामला अलीराजपुर जिले के ग्राम उमरखड़ में बजरंग समूह के अधिकृत शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है जिसमें सैल्समैन श्रीमति रेखा पति रूपसिंह द्वारा शासकीय गेहू और चावल की हेरा-फेरी कर लाखों रूपये का घोटाला किया जा रहा है इसकी शिकायत हम ग्रामीणों ने जिला खाद्यय विभाग अधिकारी को दि तो खाद्यय विभाग अधिकारी ने उस जॉच को टालते हुवे दो दिन बाद गाँव का दौरा किया जिसमें जो हेरा फेरी गेहू और चावल जब तक दूसरी जगह हटा दिया गया था। दुसरी बार फिर सैल्समैने के पति रूपसिंह पिता वंजारा उम्र 28 साल ने सरकारी गाड़ी जो कि गेहू और चावल भरा हुआ था।

 

वह एक सुनसान जंगल में दिनांक 11.09.2022 रात 11:00 बजे उस सरकारी गाड़ी में से दुसरी प्रायवेट गाडी में माल उतार रहा था। फिर हमने खाद्यय विभाग अधिकारी को फोन लगाया उसके तुरन्त आने के लिये बोला लेकिन वह समय को टालते हुवे दुसरे दिन दिनांक 12.09.2022 रात 09:00 बजे आया तब तक वह माल सैल्समैने रेखा के पति रूपसिंह ने ब्लेक मै बजार में बेच दिया और ग्रामीणों ने बोला तो धमकी दी और लोगो को सही राशन नही दे रही है और मुफ्त का राशन एक-एक महीने रोप मारकर देती है एवं बचा हुआ माल गेहू एवं चावल ब्लेक में बेच देते है। उपभोक्ता को टिकीट नही दि जाती और तय सीमा से अधिक राशि वसुली जाती है। यह सारी समस्या हमने खाद्यय विभाग अधिकारी को अवगत बताई लेकिन आज तक उपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। तत्काल सेल्समेंन को हटाया जाए ये शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई

उक्त शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है जिसका शिकायत नम्बर 19334663 है यदि कार्यवाही नहीं होती है अलीराजपुर के दो दिवसीय धोरे पर आ रहे राज्यपाल को शिकायत करने की बात ग्रामीणों ने कही है।

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |