Ad2

गरीबों की थाली से राशन काला बाजारी तक , सेल्समैन के ऊपर घोटाले के लगे आरोप

गेहू और चावल की हेरा फेरी कर बाजार में बेचने की शिकायत को लेकर दिया आवेदन, कलेक्टर से CM हेल्पलाइन तक

अलीराजपुर गरीबों की थाली से राशन चोरी करना जिले के लिए आम बात है जिले में इस तरह की हेरा फेरी के कहीं मामले सामने आते में मगर सब का साथ सबका विकास सब मिलबाट कर खा जाते हैं गरीब अपनी थाली खाली लिए दर बदर भटकता रहता है अपने हिस्से का राशन लेने मगर वो तो कालाबाजारी में बीक जाता है मगर जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान न देकर लिपा पोती में लग जाते हैं ऐसा ही एक मामला अलीराजपुर जिले के ग्राम उमरखड़ में बजरंग समूह के अधिकृत शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है जिसमें सैल्समैन श्रीमति रेखा पति रूपसिंह द्वारा शासकीय गेहू और चावल की हेरा-फेरी कर लाखों रूपये का घोटाला किया जा रहा है इसकी शिकायत हम ग्रामीणों ने जिला खाद्यय विभाग अधिकारी को दि तो खाद्यय विभाग अधिकारी ने उस जॉच को टालते हुवे दो दिन बाद गाँव का दौरा किया जिसमें जो हेरा फेरी गेहू और चावल जब तक दूसरी जगह हटा दिया गया था। दुसरी बार फिर सैल्समैने के पति रूपसिंह पिता वंजारा उम्र 28 साल ने सरकारी गाड़ी जो कि गेहू और चावल भरा हुआ था।

 

वह एक सुनसान जंगल में दिनांक 11.09.2022 रात 11:00 बजे उस सरकारी गाड़ी में से दुसरी प्रायवेट गाडी में माल उतार रहा था। फिर हमने खाद्यय विभाग अधिकारी को फोन लगाया उसके तुरन्त आने के लिये बोला लेकिन वह समय को टालते हुवे दुसरे दिन दिनांक 12.09.2022 रात 09:00 बजे आया तब तक वह माल सैल्समैने रेखा के पति रूपसिंह ने ब्लेक मै बजार में बेच दिया और ग्रामीणों ने बोला तो धमकी दी और लोगो को सही राशन नही दे रही है और मुफ्त का राशन एक-एक महीने रोप मारकर देती है एवं बचा हुआ माल गेहू एवं चावल ब्लेक में बेच देते है। उपभोक्ता को टिकीट नही दि जाती और तय सीमा से अधिक राशि वसुली जाती है। यह सारी समस्या हमने खाद्यय विभाग अधिकारी को अवगत बताई लेकिन आज तक उपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। तत्काल सेल्समेंन को हटाया जाए ये शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई

उक्त शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है जिसका शिकायत नम्बर 19334663 है यदि कार्यवाही नहीं होती है अलीराजपुर के दो दिवसीय धोरे पर आ रहे राज्यपाल को शिकायत करने की बात ग्रामीणों ने कही है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!